70th National Film Awards: सिनेमा का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो आज, ममूटी-ऋषभ शेट्टी कौन जीतेगा बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
नई दिल्ली. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सिनेमा की दुनिया का सबसे बड़ा सम्मान है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज इस अवॉर्ड का ऐलान होने जा रहा है. आज (16 अगस्त) को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो सकती है और विजेताओं को अक्टूबर में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज दोपहर 3 बजे विजेताओं के नाम की लिस्ट जारी की जा सकती है.
बेस्ट एक्टर कैटेगरी में तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी इन दिनों एक बार फिर खबरों में हैं. कई एंटरटेनमेंट पोर्टल्स के मुताबिक ममूटी एक बार फिर बेस्ट एक्टर कैटेगरी में अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं और वह एक बार फिर ये पुरस्कार अपने नाम कर सकते हैं.
दावों के मुताबिक इस बार के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में साउथ के दो सुपरस्टार के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. ममूटी और ऋषभ शेट्टी इस रेस में सबसे आगे हैं और दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी. ऋषभ शेट्टी जहां अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के लिए चर्चा में हैं. वहीं मलयालम सुपरस्टार ममूटी की फिल्में ‘रोर्शाच’ और ‘नानपाकल नेरथु मयाक्कम’ ने खूब वाहवाही लूटी थी.
अक्टूबर में आयोजित होगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान साल 2022 में आई फिल्मों को सम्मानित किया जाएगा. इस बार जनवरी 1, 2022 से दिसंबर 31, 2022 के बीच रिलीज हुई फिल्मों को इवैलुएट किया जाएगा. 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह मई 2023 में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना काल के चलते इस अवॉर्ड समारोह को अक्टूबर, 2024 के लिए पोस्टपॉन कर दिया गया.
बता दें, अभी तक आधिकारिक तौर पर 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजेताओं की लिस्ट जारी करने की कोई घोषणा नहीं हुई है.
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 10:54 IST