Rajasthan

72,000 Government Jobs in Rajasthan Golden Opportunity for 10th Pass to Graduates

Last Updated:March 22, 2025, 12:49 IST

राज्य सरकार ने इन भर्तियों के माध्यम से सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता देने की बात कही है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ ल…और पढ़ेंराजस्थान में 72,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

कर्मचारी चयन बोर्ड 

हाइलाइट्स

राजस्थान में 72,000 से अधिक सरकारी भर्तियां.10वीं पास से स्नातक तक के लिए आवेदन का मौका.भर्तियों में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता.

उदयपुर:- राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 72,000 से अधिक पदों पर भर्तियों की घोषणा की है. इन भर्तियों में 10वीं पास से लेकर स्नातक तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. पदों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, पटवारी, वाहन चालक, लाइब्रेरियन, परिचालक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण भर्तियां शामिल हैं.

पदों का विवरण और संख्याराजस्थान सरकार ने विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने के लिए यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. 9पदों और उनकी संख्या का विवरण निम्नानुसार है:चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी – 53,749 पदपटवारी – 2,020 पदवाहन चालक – 2,756 पदलाइब्रेरियन ग्रेड-3 – 548 पदपरिचालक – 500 पदनेशनल हेल्थ मिशन (NHM) संविदा भर्ती और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी संविदा भर्ती – 13,398 पद

आवेदन की तिथियांहर भर्ती के लिए आवेदन की अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई समय-सीमा के अनुसार आवेदन कर सकते हैं:चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी: 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025पटवारी: 22 फरवरी से 23 मार्च 2025वाहन चालक: 27 फरवरी से 28 मार्च 2025लाइब्रेरियन ग्रेड: 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025परिचालक: 27 मार्च से 25 अप्रैल 2025NHM संविदा भर्ती और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी संविदा भर्ती: 2 अप्रैल से 1 मई 2025

शैक्षणिक योग्यताहर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है:चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी: 10वीं पासपटवारी: CET + ग्रेजुएशन + RSCIT या समकक्षवाहन चालक: 10वीं पास, HMV लाइसेंस, और ड्राइवर के रूप में 3 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्रलाइब्रेरियन ग्रेड-3: 12वीं पास + सर्टिफिकेटपरिचालक: 10वीं पास, परिचालक लाइसेंस और बैजNHM और मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी भर्ती: पोस्ट के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.

महत्वपूर्ण जानकारीइस भर्ती प्रक्रिया से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ें और समय-सीमा के भीतर आवेदन करें. राज्य सरकार ने इन भर्तियों के माध्यम से सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता देने की बात कही है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले पात्रता और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें.


Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

March 22, 2025, 12:49 IST

homerajasthan

राजस्थान में 72,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj