Rajasthan
Behavioral Lab in Jaipur will be built in HCM Ripa in 2665.04 sq.ft. | जयपुर में बिहेवियरल लैब, एचसीएम रीपा में 2665.04 वर्गफीट में बनेगी
जयपुरPublished: Mar 12, 2023 04:24:58 pm
जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बिहेवियरल लैब की स्थापना होगी।
जयपुर में बिहेवियरल लैब, एचसीएम रीपा में 2665.04 वर्गफीट में बनेगी
जयपुर स्थित हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में बिहेवियरल लैब की स्थापना होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1.22 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह एचसीएम रीपा के पटेल भवन में स्थापित की जाएगी।