मुंबई के बांद्रा में 75 साल पुराना वेनटन हाउस चाइनीज़ फूड रेस्टोरेंट.

Last Updated:October 13, 2025, 15:04 IST
Chinese Restaurant In Mumbai: मुंबई के बांद्रा में स्थित वेनटन हाउस एक ऐतिहासिक चाइनीज़ रेस्टोरेंट है, जिसकी शुरुआत लगभग 75 साल पहले एक चीनी परिवार वांग फैमिली ने की थी. इंडो-चाइना युद्ध के बाद उन्होंने इसे अपने करीबी दोस्त डी.एस. चावला को सौंप दिया, और तब से यह रेस्टोरेंट उनके परिवार द्वारा ही चलाया जा रहा है.
इंडिया में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला फास्ट फूड चाइनीज़ फूड है, जिसमें कई डिशेज़ शामिल होती हैं. मुंबई में लाखों चाइनीज़ फूड पॉइंट्स हैं, जहां रोज़ लाखों लोग चाइनीज़ खाने जाते हैं. पर कैसा हो अगर किसी चीनी व्यक्ति की रेसिपी, जो प्योर चाइनीज़ टेस्ट वाली हो, ऐसी जगह मिले, भला कौन चाइनीज़ फूड ट्राय नहीं करना चाहेगा ऐसी एक जगह मुंबई के बांद्रा में स्थित है.
इस रेस्टोरेंट में आप ऑर्डर देते समय सॉस खुद चुन सकते हैं, सॉस के कुल 23 ऑप्शन हैं. वेजिटेबल सिचुआन फिंगर्स, कुंग पाओ चिकन, हॉट पोटैटो और वेज स्टीम्ड वांटन जैसे स्टार्टर उपलब्ध हैं. इन स्टार्टर्स की कीमत ₹400 से ₹525 के बीच है. यहां कुल 17 स्टार्टर के ऑप्शन हैं, अमेरिकन और चाइनीज़ कॉर्न सूप भी मिलता है.
इस रेस्टोरेंट में नूडल्स के कुल 13 प्रकार मिलते हैं, जिनकी कीमत ₹475 से ₹625 तक होती है. यहां वेज और नॉन-वेज, दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. लोगों को यहां के नॉन-वेज चाइनीज़ फूड आइटम्स का स्वाद खास तौर पर पसंद आता है. नूडल्स में बर्न्ट गार्लिक नूडल्स, शंघाई नूडल्स, पॉट नूडल्स, प्रॉन्स हक्का नूडल्स और शांतुंग नूडल्स सहित कई अन्य विकल्प मेन्यू में शामिल हैं.
यहां खाने के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें मंचूरियन और ग्रेवी का स्वाद बाकी जगहों से अलग और खास होता है. वेनटन हाउस में लैम्ब, बीफ, पोर्क, प्रॉन्स और पनीर को भी चाइनीज़ स्टाइल में तैयार किया जाता है, ये सभी डिशेज़ लोगों को बेहद स्वादिष्ट लगती हैं.
First Published :
October 13, 2025, 15:04 IST
homemaharashtra
75 साल पुराना वेनटन हाउस, मुंबई में यहां मिलता है असली चाइनीज़ स्वाद