Rajasthan
750 gram premature baby won life, doctors’ hard work paid off | 750 ग्राम के प्रीमैच्योर बच्चे ने जीती जिंदगी, डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई

जयपुरPublished: Oct 13, 2023 11:22:29 am
Doctors give new lease of life to 25-week-old baby born weighing 750 gms : नोएडा के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने 25 सप्ताह के एक प्रीमैच्योर बेबी को नया जीवन दिया है। बच्चे का वजन मात्र 750 ग्राम है।
Doctors give new lease of life to 25-week-old baby born weighing 750 gms
जुड़वा बच्चों से गर्भवती महिला झांसी की रहने वाली है और फोर्टिस अस्पताल नोएडा में भर्ती होने के समय उसकी हालत बेहद गंभीर थी। एमनियोटिक द्रव के लीक होने से मां और बच्चों को संक्रमण का खतरा था।