राजसी पहनावे व हाथ में प्राचीन शाही तलवार, राठौड़ दरबार हॉल में मनाया गया पूर्व नरेश गजसिंह का 77वां जन्मदिन

जोधपुर. जोधपुर मारवाड़ में सांस्कृतिक परम्पराओं, छत्तीस कौम से जुड़ाव रखने वाले जोधपुर के पूर्व नरेश गज सिंह का 77वां जन्मदिन तारीख अनुसार बुधवार, 1 जनवरी को उम्मेद भवन पैलेस के राठौड़ दरबार हॉल में पूर्ण राजसी परम्परा, गरिमा के साथ अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में मनाया गया. समारोह में विशिष्ट कार्य करने वाली 7 प्रतिभाओं को जोधपुर के पूर्व नरेश ने सिरोपाव प्रदान कर सम्मानित किया.
निजी सचिव जगत सिंह राठौड़ ने लोकल 18 से बताया कि जन्मदिन का मुख्य समारोह उम्मेद भवन पैलेस के राठौड़ दरबार हॉल में हुआ. पूर्व नरेश गज सिंह परम्परागत राजसी पहनावे व हाथ में प्राचीन शाही तलवार व चेहरे पर अपणायत की मुस्कान के साथ राठौड़ दरबार हॉल में पहुंचे. राजपुरोहितों व राजपण्डितों द्वारा परम्परानुसार मंत्रोच्चारण के साथ तिलक आरती की व पुष्पेंद्र सिंह भाटी द्वारा मेवा, मिष्ठान थाल प्रस्तुत किया. समारोह में भानु प्रताप सिंह पूरे समय पूर्व नरेश गज सिंह के पास व्यवस्था में रहे. समारोह में सबसे पहले युवराज शिवराज सिंह ने पूर्व नरेश गज सिंह को नजर निछरावल कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी इसके बाद राज भंवर सिराज देव ने दादोसा की नजर निछरावल की एवं जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
उम्मेद भवन पैलेस में हुई आरतीपूर्व नरेश गज सिंह के मेहरानगढ़ से उम्मेद भवन पहुंचने पर मुख्य द्वार पर बाईजीलाल शिव रंजनी राज्ये, भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये ने अगवानी कर कलश समेळा व आरती की. इस अवसर पर भंवर सिराजदेव भी दादोसा की अगवानी के लिए उपस्थित थे. उम्मेद पैलेस के पोर्च में पहुंचने पर मेहरानगढ़ बैंड द्वारा घूंसा वादन किया.
उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 7 प्रतिभाओं का हुआ सम्मानपूर्व नरेश गज सिंह ने राठौड़ दरबार हॉल के मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 7 प्रतिभाओं को परम्परागत सिरोपाव प्रदान कर सम्मानित किया. इनमें इंग्लैंड के एंड्रयू स्कॉट को हाथी सिरोपाव, रॉयल रूम के जैत सिंह को घोड़ा सिरोपाव, उम्मेद भवन पैलेस म्यूजियम के जबर सिंह को घोड़ा सिरोपाव, कन्हैयालाल को घोड़ा सिरोपाव, सरदार समंद फॉर्म के बद्री सिंह को घोड़ा सिरोपाव, कल्याण सिंह राठौड़ को ट्रस्टों के विभिन्न मंदिरों के बेहतर संचालन के लिए पालकी सिरोपाव, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के पुजारी पंडित लक्ष्मी दत्त बोहरा को पालकी सिरोपाव प्रदान कर सम्मानित किया.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 14:45 IST