Rajasthan

जयपुर में 78वीं आर्मी डे परेड

Rajasthan News Live: जयपुर पहली बार 78वीं आमी डे परेड का साक्षी बनने जा रहा है. खास बात यह है कि पहली बार यह परेड सैन्य छावनी से बाहर जगतपुरा महल रोड पर आयोजित होगी. 15 जनवरी को मुख्य परेड होगी, जिसकी रिहर्सल 9, 11 और 13 जनवरी को की जाएगी. इसमें लड़ाकू विमान, टैंक, मिसाइल और ड्रोन शक्ति का भव्य प्रदर्शन होगा. 8 से 12 जनवरी तक ‘नो योर आर्मी’ प्रदर्शनी और 15 जनवरी को SMS स्टेडियम में ‘शौर्य संध्या 2026’ का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना हर देशवासी का गर्व है.

कांग्रेस में पोस्टर विवाद, गुटबाजी उजागरबाड़मेर में कांग्रेस के भीतर गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई. कांग्रेस के युवा नेता ठाकरा राम माली के जन्मदिन के दौरान लगे पोस्टरों को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि पहले से लगे कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा के पोस्टर फाड़ दिए गए, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया. सूचना मिलते ही जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया. घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पोस्टर विवाद को लेकर कांग्रेस के दो गुटों के बीच खींचतान चर्चाओं में बनी हुई है.

अजमेर में ट्रेलर की टक्कर से बवाल, हाईवे जामअजमेर जिले के अरांई थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. हादसे में बैलगाड़ी में सवार मां और बेटे को हल्की चोटें आईं. घटना छोटा लाम्बा गांव की रेबारियों की ढाणी के पास की है. हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया. सूचना पर अरांई पुलिस मौके पर पहुंची. सरपंच कानाराम मेघवंशी और पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया.

मौसम का मिजाज: माउंट आबू में पारा -2 डिग्री, करौली में घना कोहरामाउंट आबू: यहाँ लगातार तीसरे दिन तापमान जमाव बिंदु पर रहा. पोलो ग्राउंड पर बर्फ की चादर बिछी नजर आई. देर रात तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे सैलानी रोमांचित हैं.

करौली: जिला मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता (Visibility) 30 मीटर से नीचे गिरने के कारण आवागमन प्रभावित है और वाहनों की रफ्तार थम गई है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

राजगढ़ (अलवर): केंद्रीय विद्यालय शिफ्टिंग का विरोध तेजराजगढ़ के केंद्रीय विद्यालय को रैणी के दलालपुरा गाँव में शिफ्ट करने के विरोध में पिछले 6 दिनों से आंदोलन जारी है. एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल और 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई आधे घंटे की वार्ता विफल रही. प्रदर्शनकारी भूमि आवंटन निरस्त करने की मांग पर अड़े हैं, जबकि प्रशासन धरना समाप्त करने पर जोर दे रहा है. प्रशासन अब नए भूमि प्रस्तावों, वन विभाग और DTPC से चर्चा कर आगे बढ़ेगा.

कोटा: न्यू मोटर मार्केट में कार बनी आग का गोलाकोटा के न्यू मोटर मार्केट में खड़ी एक कार में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई. सूचना पर पहुँची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की अहम बैठकमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम 4:00 बजे CMO में कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक के मुख्य एजेंडे इस प्रकार रह सकते हैं:

पीएम मोदी का दौरा: प्रधानमंत्री के आगामी दौरे की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा संभव है.
निवेश की समीक्षा: ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ और ‘प्रवासी राजस्थानी समिट’ के दौरान हुए MOU के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी.
रिफाइनरी परियोजना: पचपदरा रिफाइनरी के कार्यों को लेकर भी चर्चा और बड़े फैसले होने की उम्मीद है.

दिल्ली में कोहरे का असर: जयपुर से उड़ानें रद्ददिल्ली एयरपोर्ट पर छाए घने कोहरे के कारण जयपुर से दिल्ली जाने वाली सुबह की दो प्रमुख फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है:

एयर इंडिया एक्सप्रेस (IX-1289): सुबह 7:30 बजे वाली फ्लाइट रद्द.
एयर इंडिया (AI-1834): सुबह 8:30 बजे वाली फ्लाइट रद्द.

दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे का सितम: 11 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्टबीती रात दिल्ली में दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली जाने वाली 11 फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. इनमें शामिल हैं:

कार्गो और चार्टर: चीन (इझोउ) से आई एक कार्गो फ्लाइट (O-3175), दुबई से आई एक इंटरनेशनल चार्टर और विजयवाड़ा से आई घरेलू चार्टर फ्लाइट.
यात्री फ्लाइट्स: रांची, पुणे, भुवनेश्वर, सूरत, श्रीनगर और इंदौर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट, अकासा एयर और इंडिगो की उड़ानें जयपुर उतारी गईं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj