Entertainment
79 साल के इस एक्टर को यौन शोषण के मामले में हुई जेल, इस सुपरहिट वेब सीरीज से मिली थी पहचान | Squid game netflix web series Oh Yeong-su found guilty in sexual harr

इस मामले में हुई जेल
रिपोर्ट्स की मानें तो सेक्शुअल मिसकंडक्ट के मामले में सुवोन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की सिओन्गनम ब्रान्च ने AFP को बताया कि एक्टर को इसके लिए 8 महीने की सजा हुई है और उन्हें 2 साल के लिए सस्पेंड भी कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें 40 घंटे की सेक्शुअल वॉयलेंस एजुकेशन क्लासेस भी लेनी पड़ेंगी जो कि मेंडेटरी होंगी। सुवोन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की मानें तो ये मामला साल 2017 का है जब एक ग्रामीण क्षेत्र में परफॉर्म करने गए एक्टर पर दो अलग-अलग महिलाओं संग सोशल मिसकंडक्ट का आरोप था। अब दोषी पाए जाने के बाद एक्टर की मुश्किलें बढ़ गई हैं।