7kg semi automatic washing machine at just 4000 rupees original price 8000 rupees Thomson flipkart diwali sale- दिवाली ऑफर: फ्लिपकार्ट पर सिर्फ ₹4,000 में मिल रही है ₹7,999 वाली ब्रांडेड वॉशिंग मशीन, खरीदने की मची लूट

Last Updated:October 12, 2025, 13:14 IST
Flipkart दिवाली सेल 2025 में Thomson 7kg सेमी-ऑटो टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर भारी छूट दी जा रही है. इसे अब सिर्फ ₹4,590 में घर लाया जा सकता है. इसपर अलग से बैंक ऑफर्स और कैशबैक भी दिया जा रहा है.
दशहरा के बाद Flipkart पर दिवाली की धूम शुरू हो चुकी है. अब फ्लिपकार्ट पर सुपर ऑफर मिल रहे हैं. अगर आप बजट में एक अच्छी वॉशिंग मशीन की तलाश में हैं तो यह एक बढ़िया मौका है. Thomson कंपनी 7 किलो की वॉशिंग मशीन को बहुत कम कीमत में फ्लिपकार्ट पर बेच रही है. (फोटो: Thomson Home)

Big Festive Dhamaka Sale 2025 के मौके पर थॉमसन की 7 किलो सेमी-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन पर भारी छूट मिल रही है. इसकी सामान्य कीमत ₹7,999 है, लेकिन अब यह सिर्फ ₹4,590 में उपलब्ध है. अगर आप इस पर बैंक ऑफर का फायदा उठाते हैं, तो यह मशीन करीब ₹4,000 में ही आपके घर पहुंच जाएगी. (फोटो: Thomson Home)

बैंक ऑफर्स की बात करें तो Axis Bank डेबिट कार्ड, State Bank of India (SBI) क्रेडिट कार्ड और फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक का ऑफर है. Bajaj Finserv Insta EMI कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को ₹50 से ₹400 तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. वहीं HDFC Bank नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर ₹200 की छूट और ₹300 का वाउचर भी मिलेगा. (फोटो: Thomson Home)

इस मॉडल का नाम TW7000 है. यह वॉशर मशीन है, जो लाल और सफेद रंगों में उपलब्ध है. रोज़ाना कम कपड़े धोने वालों के लिए यह बेस्ट है. इसकी क्षमता 7 किलो है और इसमें तीन वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं. इसमें 135 वॉट का मोटर है और 780 RPM की स्पिन स्पीड के साथ यह सिर्फ 15 मिनट में वॉश साइकिल पूरा कर देती है. इसमें स्मार्ट प्रो वॉश टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. (फोटो: Thomson Home)

दाग हटाने के लिए इसमें खास मोशन तकनीक का इस्तेमाल होता है. इस वॉशिंग मशीन की बॉडी ABS मटेरियल से बनी है. यह शॉकप्रूफ है और जंग नहीं लगती, इसलिए भारतीय परिस्थितियों के लिए यह बिल्कुल उपयुक्त है. इसका वजन सिर्फ 10 किलो है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले, ड्रायर और इनबिल्ट हीटर नहीं है, लेकिन यह सभी बेसिक काम आसानी से कर लेती है. (फोटो: Thomson Home)

इसे इंस्टॉल करने की कोई ज़रूरत नहीं होती. बॉक्स में वॉशिंग मशीन के साथ ड्रेन पाइप, होज़ कनेक्टर और वॉटर इनलेट होज़ दिए जाते हैं, जिससे इसे घर पर ही आसानी से सेट किया जा सकता है. कंपनी इस पर 1 साल की फुल वारंटी देती है. हालांकि आउटर कैबिनेट और प्लास्टिक पार्ट्स वारंटी में शामिल नहीं हैं. (फोटो: Thomson Home)
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 12, 2025, 13:12 IST
hometech
Diwali: फ्लिपकार्ट पर ₹4000 में मिल रही है ₹7,999 वाली ब्रांडेड वॉशिंग मशीन



