8.6 million tonnes of lithium reserves found in sanctions-hit Iran | प्रतिबंधों से जूझ रहे ईरान में मिला 86 लाख टन लिथियम का भंडार
जयपुरPublished: Mar 04, 2023 11:31:55 pm
काले सोने के भंडार के मामले में पहले ही अत्यंत समृद्ध ईरान में अब सफेद सोने का बड़ा भंडार मिला है। ईरान के खनन और उद्योग मंत्रालय के अन्वेषण विभाग के महानिदेशक इब्राहिम अली मोल्ला-बेगी ने ईरान में पहला लिथियम रिजर्व खोजे जाने का दावा किया है। ईरान के हमीदान प्रांत में मिले इस लिथियम रिजर्व को दुनिया का अब तक का पांचवां सबसे बड़ा लिथियम रिजर्व भी बताया जा रहा है।
,
तेहरान। काले सोने के भंडार के मामले में पहले ही अत्यंत समृद्ध ईरान में अब सफेद सोने का बड़ा भंडार मिला है। ईरान के खनन और उद्योग मंत्रालय के अन्वेषण विभाग के महानिदेशक इब्राहिम अली मोल्ला-बेगी ने ईरान में पहला लिथियम रिजर्व खोजे जाने का दावा किया है। ईरान के हमीदान प्रांत में मिले इस लिथियम रिजर्व को दुनिया का अब तक का पांचवां सबसे बड़ा लिथियम रिजर्व भी बताया जा रहा है।