Entertainment
1922 से 2018 तक एक ही नाम से बनी 8 फिल्में, 1976 वाली का नहीं कोई तोड़, ऋषि कपूर के रोल ने कायम की थी मिसाल

07
बता दें कि इन 8 फिल्मों में अलग-अलग एक्टर और एक्ट्रेसेस ने आइकोनिक रोल को निभाए हैं. रेडिट वेबसाइट पर आर बॉलीवुड नाम के चैनल ने उन आठ फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है. इनमें पहली लैला मजनूं साल 1922 में रिलीज हुई. दूसरी 1927 में, फिर 1931 में, फिर 1945 में, उसके बाद नूनती की लैला मजनू 1953 में, फिर 1974 में, ऋषि कपूर रंजीता की लैला मजनू 1976 में और तृप्ति डिमरी वाली लैला मजनू 2018 में रिलीज हो चुकी है.