8 ओवर 7 विकेट… 10 करोड़ी खिलाड़ी चेपॉक में चमका, विराट कोहली को भी भेजा पवेलियन, 24 घंटे में शार्दुल ठाकुर से छीन ली पर्पल कैप

Last Updated:March 28, 2025, 22:33 IST
अफगानिस्तान के युवा मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद आईपीएल में लगातार अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर रहे हैं. 20 साल के नूर ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 3 विकेट अपने न…और पढ़ें
नूर अहमद ने विराट कोहली सहित आईपीएल में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं .
हाइलाइट्स
नूर अहमद आईपीएल में 2 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 10 करोड़ में खरीदा था सीएसके की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लिए
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेले रहे अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद आईपीएल में बल्लेबाजों के लिए काल बने हुए हैं. इस मिस्ट्री स्पिनर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में 10 करोड़ में खरीदा था. नूर ने अपनी फ्रेंचाइजी को अभी तक निराश नहीं किया है. वह चेपॉक में लगातार चमक रहे हैं. सीएसके अपने घर में आरसीबी के सामने थीं.जहां नूर ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए आरसीबी के तीन बल्लेबाज को आउट किया. जिसमें विराट कोहली का बेशकिमती विकेट शामिल है. यही नहीं उन्होंने शार्दुल ठाकुर से पर्पल कैप भी छीन ली है.शार्दुल ने 24 घंटे पहले ही ये कैप पहनी थी.
चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में नूर अहमद ने आरसीबी के खिलाफ अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इससे पहले उन्होंने आईपीएल के इस सीजन खेले गए अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे. उस समय भी नूर ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था लेकिन 27 मार्च यानी शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनउ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लेकर नूर से पर्पल कैप छीन ली थी. नूर ने चौबीस घंटे के भीतर शार्दुल से हिसाब बराबर कर लिया.
कोहली को बाउंसर मारकर इतरा रहा था गेंदबाज, झल्लाए विराट ने बॉलर को अपने स्टाइल में सिखाया सबक, ताउम्र याद रखेगा
कोहली को बाउंसर मारकर इतरा रहा था गेंदबाज, झल्लाए विराट ने बॉलर को अपने स्टाइल में सिखाया सबक, ताउम्र याद रखेगा
नूर अहमद ने आरसीबी के तीन मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा जिसमें कोहली सहित फिल सॉल्ट और लियाम लिविंगस्टोन के विकेट शामिल थे. नूर ने दो मैचों में 8 ओवर की गेंदबाजी की और वह 7 विकेट ले चुके हैं. इस समय वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. आईपीएल के इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नूर अहमद के बाद दूसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं. शार्दुल के भी 2 मैचों में 7 विकेट हैं. क्रुणाल पंड्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जिनके ना तीन विकेट दर्ज है.
अफगानिस्तान के इस स्पिनर का जन्म 3 जनवरी 2005 को हुआ था. उनकी फैमिली स्पिंकी बोरी गांव से है. साल 2022 में नूर ने इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था. नूर ने 2019 में फर्स्ट क्लास में पहला मैच खेला था. करियर में नूर अहमद ने अभी तक 13 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 10 और 11 विकेट चटकाए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 28, 2025, 22:33 IST
homecricket
8 ओवर 7 विकेट…10 करोड़ी खिलाड़ी चेपॉक में चमका, 24 घंटे में हिसाब बराबर