अजमेर से चलेगी 8 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू! देखें कब-कब मिलेंगी सुविधाएं – हिंदी

अजमेर से चलेगी 8 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू !
Ajmer Railway News. त्यौहारों के इस व्यस्त सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां की है. दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख पर्वों के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को संभालने के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में 26 अक्टूबर 2025 को अजमेर स्टेशन से आठ विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. रेल प्रशासन के अनुसार, 26 अक्टूबर को अजमेर स्टेशन से होकर 8 विशेष ट्रेनों का परिचालन होगा. इनमें से चार ट्रेनें अजमेर से रवाना होंगी, जबकि चार ट्रेनें अजमेर स्टेशन पर ठहराव करते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगी. इसके अलावा, 22 अन्य ट्रेनों में 25 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे, जिससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध हो सकें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
अजमेर से चलेगी 8 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें, टिकट बुकिंग शुरू !




