8 साल का लंबा समय….बढ़ती रही दाढ़ी…..बन गया बड़ा नाम! जानिए कौन हैं बियर्ड मैन के नाम से मशहूर हुआ यह शख्स

Last Updated:February 16, 2025, 11:14 IST
Bhilwara News: आज हम आपको राजस्थान के ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बियर्ड मैन के नाम से मशहूर हो चुके हैं. आखिर क्या है मामला चलिए जानते हैंX
प्रतियोगिता में भाग लेते डॉक्टर खान
हाइलाइट्स
डॉक्टर इशाक खान को मिस्टर बियर्ड मैन के नाम से जाना जाता है.उन्होंने 2016 से दाढ़ी बढ़ाकर राष्ट्रीय खिताब जीते हैंराजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने का उनका है उद्देश्य
भीलवाड़ा – आज के दौर में लगातार बदलते फैशन के बीच यूं तो आपने लोगों के कई तरह के शौक देखे होंगे लेकिन आज हम आपको भीलवाड़ा के शाहपुरा के रहने वाले एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके शौक ने उन्हें एक नई पहचान दिला दी है. दरअसल भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के रहने वाले डॉक्टर इशाक खान अपनी लंबी दाढ़ी के लिए राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में मिस्टर बियर्ड मैन के नाम से मशहूर है.
भारत का नाम करना चाहते हैं रोशनआपको बता दें, कि डॉ. इशाक खान ने साल 2016 से अपनी दाढ़ी बढ़ाने की शुरुआत की थी. इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी दाढ़ी का प्रदर्शन कर नेशनल खिताब अपने नाम किया है. डॉक्टर इशाक खान का लुक देखकर हर कोई व्यक्ति इनका फैन हो जाता है और इनकी तरह बड़ी दाढ़ी रखने का ख्याल अपने मन में जरूर लाता है. डॉक्टर इशाक खान ने अपनी दाढ़ी और मूंछ के जरिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब नाम किए हैं और अब इनका सपना है कि अब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर भारत का नाम रोशन करना चाहते हैं.
कई पुरस्कार किए हैं अपने नामलोकल 18 के साथ खास बातचीत करते हुए डॉक्टर इशाक खान ने कहा, कि आज से 8 साल पहले मैंने दाढ़ी बढ़ाने की शुरुआत की और तब से अब तक में दाढ़ी की देखरेख करते हुए आ रहा हूं. करीब 8 साल पहले मेरे मन में विचार आया कि जिस तरह फिल्म स्टार और सेलिब्रिटी स्टाइलिश दाढ़ी रखते हैं क्यों ना मैं भी इस तरह की दाढ़ी रखूं तो धीरे-धीरे शुरुआत हुई और लोगों ने इसकी काफी सराहना की और तारीफ भी की . इसके बाद मैंने मन बना लिया कि अब ऐसे ही दाढ़ी को रखा जाएगा.
और इसके बाद में धीरे-धीरे और फेस्टिवल, कंपटीशन , प्रतियोगिता में भाग लेने लगा और अब तक में करीब 10 से 12 खिताब अपने नाम कर चुका हूं और इसके अलावा डिज़ाइनर बियर्ड नेशनल चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया है. आगे वे बताते हैं, कि मेरा हर कॉम्पटीशन में जाना और उनमें भाग लेने के पीछे मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि राजस्थान की संस्कृति हर जगह दिखाई दे. जिस तरह राजस्थान के योद्धा अपनी मूंछों पर ताव देकर और जिस तरह पुराने दौर में योद्धाओं के दाढ़ी और मूंछ बड़ी-बड़ी हुआ करती थी, मैं इस संस्कृति और पहनावे को हर जगह प्रदर्शित करता हूं और लोगों को बताता हूं कि राजशाही जमाने में राजस्थान के लोग किस तरह रहा करते थे, और उनका पहनावा कैसा होता था.
अपने बच्चों की तरह रखता हूं अपनी दाढ़ीआगे वे कहते हैं, कि अगर मेरी दाढ़ी की देखरेख की बात की जाए तो यह मेरा 8 साल का बच्चा है, और अपने बच्चों की तरह में इसकी पूरी देखरेख करता हूं. हर तरह से मेरे द्वारा इसका पूरा ख्याल रखा जाता है. मिस्टर फंकी बियर्ड इंडिया , मिस्टर बियर्ड राजस्थान , मिस्टर लांगेस्ट बियर्ड मेन सहित कई खिताब अपने नाम कर किए हैं.
नहीं भूलें राजस्थान की संस्कृतिडॉक्टर खान ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, कि आज के दौर में मेरी हर युवा से यही अपील है आप कैसे भी फील्ड में रहें और देश के किसी भी कोने में जाएं, लेकिन राजस्थान की संस्कृति और पहनावे को कभी भूलना नहीं चाहिए और जितना हो सके राजस्थान की संस्कृति हर जगह दिखाई देनी चाहिए
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 11:14 IST
homerajasthan
8 साल का लंबा समय….बढ़ती रही दाढ़ी…..बन गया बड़ा नाम! जानें कौन है ये शख्स