14 जनवरी से अनरिजर्व ट्रेन का टिकट मिलेगा सस्ता, जानें इसका आसान तरीका

Last Updated:January 06, 2026, 12:36 IST
train ticket discount news- भारतीय रेलवे नए साल में यात्रियों को स्लीपर वंदेभारत का जहां गिफ्ट देने जा रहा है, जिससे उनका सफर सुविधाजनक और बेहतर हो सके. वहीं, अनरिजर्व यात्रियों को फायदा होगे जा रहा है. उनका टिकट सस्ता होगा.
नया फैसला 14 जनवरी से लागू (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे नए साल में यात्रियों को स्लीपर वंदेभारत का जहां गिफ्ट देने जा रहा है, जिससे उनका सफर सुविधाजनक और बेहतर हो सके. वहीं, अनरिजर्व यात्रियों को फायदा होगे जा रहा है. उनका टिकट सस्ता होगा.किसी भी टिकट में तीन फीसदी की छूट मिलेगी. नई सुविधा 14 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसका तरीका आसान है, जिससे आपको तीन फीसदी तक छूट मिल सकती है. जानें क्या है इसका तरीका?अभी तक रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 03 प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में दिया जाता है. अब 14 जनवरी 2026 से रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर तीन प्रतशत की छूट प्रदान की जाएगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से रेलवे के अनरिजर्व टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है. यह व्यवस्था आर-वॉलेट को छोड़कर रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुक करने और डिजिटल भुगतान करने पर लागू होगी.
रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने की पर तीन प्रतिशत बोनस कैशबैक के रूप में सभी माध्यमों से भुगतान पर लागू रहेगा. नए फैसले के तहत तीन प्रतिशत छूट का प्रस्ताव 14 जनवरी से 14 जुलाई के दौरान लागू रहेगा. इसके बाद सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) द्वारा इस की समीक्षा कर निर्णय लिया जायेगा. अगर इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठा रहे होंगे तो इसको स्थाई तौर पर लागू किया जाएगा. इसी वजह से छह माह का समय निर्धारित किया गया है. पहले केवल एक ही माध्यम से छूट मिलती है, लेकिन रेलवे ने अधिक से अधिक लोगों को राहत देने के लिए फैसला लिया गया है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 12:36 IST
homebusiness
14 जनवरी से अनरिजर्व ट्रेन का टिकट मिलेगा सस्ता, जानें इसका आसान तरीका



