Health
80 patients come to homeopathy after taking treatment in other pathies | 80% मरीज अन्य पैथी में इलाज लेने के बाद होम्योपैथी के लिए आते हैं
जयपुरPublished: Apr 10, 2023 03:27:07 pm
इसलिए दवा असर करने में लगती है देरी
होम्योपैथी की शुरुआत वर्ष 1796 में सैमुअल हैनीमैन ने जर्मनी में की थी। विश्व के कई देशों में इसका उपयोग होता है लेकिन भारत इसमें अग्रणी है।
80% मरीज अन्य पैथी में इलाज लेने के बाद होम्योपैथी के लिए आते हैं
होम्योपैथी भी एलोपैथी और आयुर्वेद की तरह एक चिकित्सा सुविधा देती है। यह काफी सस्ती है। इसके बावजूद इसमें 80 फीसदी मरीज तब आते हैं जब वे एलोपैथी या आयुर्वेद आजमा चुके होते हैं। ऐेसे में बीमारी से रिकवर होने में समय लगता है। शुरुआती अवस्था में आने पर इसमें काफी कारगर इलाज है।