’80 से 90 प्रतिशत जज भ्रष्ट’, कांग्रेस नेता के दावे से सनसनी, बोले- एक ही जाति के लोगों के जज बनने से करप्शन – not only in patna in other courts 80 to 90 percent judge corrupt congress leader udit raj shocking claim

Last Updated:March 30, 2025, 21:48 IST
Bihar News: जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद ज्यूडिशियरी में ट्रांसपेरेंसी का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बीच कांग्रेस के एक दिग्गज नेता ने न्यायपालिका और जजों…और पढ़ें
कांग्रेस नेता उदित राज ने ज्यूडिशियरी में करप्शन पर बड़ी बात कही है. (फाइल फोटो/PTI)
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता उदित राज ने न्यायपालिका में करप्शन पर बड़ा दावा किया हैउदित राज बोले- एक ही जाति के लोगों के जज बनने से बढ़ा है भ्रष्टाचारजस्टिस यशवंत वर्मा कैश बरामदगी मामले में सीनियर लीडर का बयान
पटना. कांग्रेस के सीनियर लीडर उदित राज ने रविवार को एक विवादास्पद बयान में कहा कि सिर्फ पटना ही नहीं, बल्कि अन्य अदालतों में भी 80 से 90 प्रतिशत जज भ्रष्ट हैं. उदित राज ने दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा का मामला उठाते हुए कहा कि ज्यूडिशियरी में जिस प्रकार से भ्रष्टाचार है, उसका कारण यह है कि एक ही जाति के लोग जज बन रहे हैं. भारत ही एक ऐसा देश है जहां जज की नियुक्ति जाति के आधार पर होती है. इसकी वजह भ्रष्टाचार है. जस्टिस यशवंत वर्मा का मामला अभी हाल ही में प्रकाश में आया है. सभी को उनके बारे में मालूम है. इसपर ज्यादा क्या कहना है.
कांग्रेस नेता उदित राज पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि उनके आने का एकमात्र उद्देश्य संविधान को बचाना है. उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर राजनीतिक चेतना ज्यादा है, लेकिन सामाजिक चेतना का अभाव है. इसकी वजह से सामंती सोच बनी हुई है. यहां जितना राजनीतिक परिवर्तन की जरूरत है, उससे कहीं ज्यादा सामाजिक परिवर्तन की जरूरत है.
‘EVM पर भरोसा नहीं’कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना पर जोर दिया. साथ ही देश से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोगों का ईवीएम पर भरोसा नहीं है. इसलिए देश में निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने के लिए ईवीएम को हटाना चाहिए. दूसरी ओर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि साल 2014 के बाद से देश में युवाओं के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है. बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दलितों को रिझाने के लिए कई दल सामने आए हैं. जब इस पर कांग्रेस नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान बचाने की लड़ाई में साथ नहीं हैं, वे सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए खुद को दलित नेता बताते हैं.
जस्टिस यशवंत वर्मा मामलागौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट में जज रहे जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास में आग लग गई थी. आग पर काबू पाने के लिए फायर डिपार्टमेंट की टीम को मौके पर बुलाया गया था. वहां अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. जस्टिस वर्मा के आवास से बड़ी मात्रा कैश बरामद हुआ था. इसके बाद इसपर काफी बवाल मचा. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मामले की जांच शुरू कर दी और जस्टिस वर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया. इस मामले के सामने आने के बाद जजों की नियुक्ति का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है.
First Published :
March 30, 2025, 21:48 IST
homenation
’80 से 90 प्रतिशत जज भ्रष्ट’, कांग्रेस नेता के दावे से सनसनी