Rajasthan
80 साल पुरानी विरासत, देवीसिंह आज भी सहेजे हुए हैं दादा का मोड़ और तुर्रा, आज भी है परिवार की शान

विरासत जो सोने से भी कीमती, तीन पीढ़ियों से आज भी मौजूद है 80 साल पुराना मोड़
बाड़मेर जिले के देवीसिंह आज भी अपने पूर्वजों की अमूल्य विरासत को सहेजे हुए हैं. उनके पास करीब 80 साल पुराना मोड़ और तुर्रा है, जिसे उनके दादा भूरसिंह ने वर्ष 1945 में अपनी शादी के समय 50 रुपये में खरीदा था. तीन पीढ़ियों से यह पारंपरिक मोड़ और तुर्रा परिवार की शान बना हुआ है. देवीसिंह इसे बड़े गर्व से संभालते हैं और कहते हैं कि इसकी असली कीमत दादा की यादों और पारिवारिक सम्मान में बसती है. आज इसकी कीमत भले ही पाँच हजार रुपये हो, पर उनके लिए यह अमूल्य धरोहर है जो परंपरा और संस्कारों की पहचान है.
homevideos
विरासत जो सोने से भी कीमती, तीन पीढ़ियों से आज भी मौजूद है 80 साल पुराना मोड़




