Rajasthan
हर महीने ₹50,000 का खर्च, 800 किलो का ‘बॉडीबिल्डर बैल’ बलवीर बना वायरल सेंसेशन

Pushkar Mela 2025: पुष्कर मेले में 800 किलो का “बलवीर” नामक मुर्रा नस्ल का बैल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. डीडवाना निवासी पशुपालक डूंगारम ने इसे पाला है. इसकी देखभाल पर हर महीने ₹50,000 खर्च होता है. यह बैल पहले डीडवाना मेले में चैंपियन रह चुका है, और पशुपालक ने पुष्कर मेले में इसकी कीमत ₹1 करोड़ तक रखी है.



