85 talents of the country showed their skills in the semi-finals of Sw | स्वर माधुरी के सेमीफाइनल में देश की 85 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
जयपुरPublished: Dec 28, 2023 07:37:57 pm
30 दिसंबर को होगा मेगा फाइनल, पार्श्व गायिका हेमलता और पंडित विश्वमोहन होंगे अंतिम चरण के निर्णायक
स्वर माधुरी के सेमीफाइनल में देश की 85 प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
जयपुर। जयपुर सहित देश के अनेक शहरों में आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी ऑफ लाइन अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता ‘स्वर माधुरी’ का बुधवार को सेमीफाइनल राउंड आयोजित किया गया। सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी के ऑडिटोरियम में आयोजित इस राउंड में पूर्व के विभिन्न चरणों में चयनित कुल 85 गायन प्रतिभाओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। देश के पहले सबसे बड़े ऑफ लाइन टेलेंट हंट का आयोजन गायिका सीमा मिश्रा द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी और भारत के प्रमुख राष्ट्रव्यापी साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन सम्पर्क क्रांति परिवार के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।दिनभर चली प्रतियोगिताओं में संगीत गुरू पं. आलोक भट्ट, लोक गायक, लोक संगीत मर्मज्ञ ईश्वर दत्त माथुर और मरु कोकिला सीमा मिश्रा राजस्थान संगीत संस्थान के संगीत गुरु, डॉ. गौरव जैन, सा.रे.गा.मा.पा फैम, प्रसिद्ध गायक संजय रायजा़दा ने प्रतिभाओं के हुनर की परख की और 30 प्रतिभाओं का फाइनल राउंड के लिए चयन किया।