राजस्थान में आज से स्लीपर समेत 8500 प्राइवेट बसें हड़ताल पर, सभी बुकिंग रद्द, सफर करने से पहले पढ़ें यह खबर

Last Updated:October 31, 2025, 15:55 IST
Rajasthan Bus Strike News : जैसलमेर और जयपुर के मनोहरपुरा में हुए बस हादसे के बाद परिवहन विभाग के एक्शन से प्राइवेट बस ऑपरेटर उखड़ गए हैं. उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. इससे अब प्रदेशभर के यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय हो गया है. प्राइवेट बसों की हड़ताल से रोडवेज और ट्रेनों पर भार बढ़ेगा.
जैसलमेर और मनोहरपुर बस अग्निकांड हादसे के बाद परिवहन विभाग ने प्राइवेसट बसों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है.
जयपुर. राजस्थान में जैसलमेर और जयपुर के मनोहरपुरा इलाके में हुए बस अग्निकांड से हाई अलर्ट मोड पर आए परिवहन विभाग के ताबड़तोड़ एक्शन से प्राइवेट बस ऑपरेटर्स उखड़ गए हैं. सरकारी कार्रवाई से खफा हुए बस ऑपरेटर्स ने आज राजधानी जयपुर में बड़ी बैठक अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है. प्राइवेट बस ऑपरेटर की इस स्ट्राइक से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ना तय है. इस फैसले से राजस्थान में स्लीपर बसों समेत 8500 प्राइवेट बसों का चक्का जाम रहेगा. इनमें 2000 बसें तो अकेले जयपुर में है.
स्लीपर बसों की हड़ताल के ऐलान के बाद राजस्थान रोडवेज के एमडी पुरषोत्तम शर्मा ने सभी मुख्य प्रबंधकों की वीसी की जरिये बैठक ली है. बैठक में हुई बातचीत के बाद सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है. एमडी ने कहा कि यात्रियों को किसी भी सूरत में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस रूट यात्रियों का ज्यादा आना जाना रहता है उस पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएं. इसके लिए रोडवेस बसों के रूट चार्ट और समय का नया टाइम टेबल बनाया जाए.
बस ऑपरेटर्स का आरोप – हमारी सुनवाई नहीं हो रही हैबसों की यह हड़ताल आज रात यानी 31 अक्टूबर की रात 12 बजे से होगी. बस ऑपरेटर्स का आरोप है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. परिवहन विभाग मनमर्जी से चालान काट रहा है. बसें सीज की जा रही है. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे बस ऑपरेटर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बसें सीज करने से कई रूट्स पर बसें बंद हो गई हैं. विभाग का रवैये को देखते हुए वे 31 अक्टूबर की रात 12 से अनिश्चितकालीन स्ट्राइक पर उतरेंगे.
सरकार खामियां ठीक करने के लिए तीन महीने का समय देऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑपरेटर्स ने मांग की है कि सरकार उनको तीन महीने का समय दे ताकि बसों में सुरक्षा से जुड़ी जो भी खामियां उनको ठीक करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की यात्रियों की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं हो. उन्होंने साफ ऐलान किया कि जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक बसें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. बैठक में बड़ी संख्या में बस ऑपरेटर्स शामिल हुए.
बसों में इमरजेंसी गेट तक बंद कर दिए गएउल्लेखनीय है कि जैसलमेर बस अग्निकांड में अब तक 28 यात्रियों की जान जा चुकी है. वहीं मनोहरपुरा बस अग्निकांड में तीन यात्रियों की मौत हो गई थी. ये दोनों हादसे महज दो सप्ताह के भीतर हुए थे. इन हादसों के बाद जब परिवहन विभाग ने बसों की चैकिंग का बड़े स्तर पर अभियान चलाया तो सामने आया कि उनमें भारी खामियां थी. सवारी ज्यादा बिठाने के फेर में स्लीपर और अन्य सीटिंग कोच में इमरजेंसी गेट तक बंद कर दिए गए थे.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 31, 2025, 15:55 IST
homerajasthan
राजस्थान में आज से स्लीपर समेत 8500 प्राइवेट बसें हड़ताल पर, सभी बुकिंग रद्द



