Sports

87 साल पुराना ऑलटाइम रिकॉर्ड ध्वस्त…मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर IND Vs AUS मैच को देखने रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे दर्शक

India vs Australia MCG entered the history books: कौन कहता है कि टेस्ट क्रिकेट का अब दर्शकों में क्रेज नहीं है. यकीन ना हो तो इन आंकड़ों को देख लिजिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में दर्शकों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड संख्या में पहुंचकर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 87 साल के ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी भारी तादाद में दर्शक स्टेडियम पहुंचे है. अब ऑलटाइम सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड एमसीजी के नाम हो गया है. जिसने 350,534 दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में पांचों दिन मिलाकर कुल 3 लाख 50 हजार 534 दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे. जो रिकॉर्ड भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब टूट गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. एमसीजी ने भारत ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया.इस टेस्ट में सर्वाधिक दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने का ऑल टाइम रिकॉर्ड कायम हुआ. फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक पांचवें दिन पहले सेशन के दौरान पिछले 5 दिनों में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड 350, 700 दर्शक पहुंचे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक यह ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच में सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति है.

IND vs AUS 4th Test Day 5 LIVE SCORE: हार मानने को तैयार नहीं जायसवाल… लगाातर दूसरी फिफ्टी जड़ कंगारुओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

प्रो कबड्डी लीग को मिला नया चैंपियन…हरियाणा स्टीलर्स ने जीती फाइनल की जंग, पटना का चौथी बार खिताब जीतने का सपना टूटा

दर्शकों की संख्या और बढ़ सकती हैएमसीजी ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा,’ हमने ऑफिशियली 1936/37 में बनाए गए रिकॉर्ड को पार कर लिया है.जब ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हो रहा था. एक टेस्ट मैच जो 6 दिनों तक चला था.’ फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि दर्शकों की संख्या में आखिरी समय तक और इजाफा हो सकता है. चौथे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन मैदान पर 51371 दर्शक आए थे जिससे 1937 एशेज सीरीज का 350534 दर्शकों का रिकॉर्ड टूट गया जब डॉन ब्रैडमेन अपने कैरियर के चरम पर थे. लंच के बाद दर्शक संख्या 60000 के पार हो गई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा ,‘पांचवें दिन इस समय दर्शक संख्या 51371 है .

अब तक कुल 350700 दर्शक इस टेस्ट के दौरान मौजूद रहे हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1937 में छह दिन के टेस्ट में 350534 दर्शक जुटे थे.’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैदान में सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा जाने वाला दूसरा टेस्ट है. इससे पहले 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच ईडन गार्डन टेस्ट देखने कुल 465000 दर्शक आए थे. एमसीजी पर पहले दिन 87,242 दर्शक जुटे जबकि दूसरे दिन 85,147, तीसरे दिन 83,073 और चौथे दिन 43,867 दर्शक आए थे.

रोहित-विराट सस्ते में फिर ढेरकप्तान रोहित शर्मा की अति रक्षात्मक शैली और ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर विराट कोहली की कमजोरी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन लंच तक 3 विकेट 33 रन पर गंवा दिए. रोहित ने 40 गेंद में नौ रन बनाए और टेस्ट मैचों में दसवीं बार ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार हुए. वहीं कोहली ( 29 गेंद में पांच रन) एक बार फिर कवर ड्राइव खेलने की ललक पर काबू नहीं रख सके और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पहली स्लिप में कैच दे बैठे. केएल राहुल खाता भी नहीं खोल पाए.

Tags: IND vs AUS, IND vs AUS Boxing Day Test, India vs Australia Melbourne Test

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 09:14 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj