80 ओवर में बने 892 रन और गिरे 21 विकेट, मंगलवार के दिन लगे 49 छक्के

Last Updated:April 09, 2025, 14:06 IST
मंगलवार के दिन दो शहर रनों क बारिश में पूरी तरह भीगते हुए नजर आए. पहले कोलकाता में KKR और LSG के मैच में 40 ओवर में 472 रन बने फिर चंढ़ीगढ़ में 40 ओवर में 420 रन बने. दोनों मैचों को मिलाकर 57 छक्के लगे यानि सी…और पढ़ें
मंगलवार को आईपीएल में बने 80 ओवर में 892 रन, लगे 49 छक्के
हाइलाइट्स
कोलकाता और चंडीगढ़ में 80 ओवर में बने 892 रन.मंगलवार को लगे 49 छक्के, गेंदबाजों की हुई पिटाई.निकोलस पूरन और प्रियांश आर्य ने दिखाया दमदार प्रदर्शन.
नई दिल्ली. टी-20 फॉर्मेट जेहन में आते बस गेंदबाजों की कुटाई, मैदान पर बल्लेबाजों को बोलबाला, मैदान पर बड़े बड़े शॉट्स और रनों की बारिश में भीगते मैदान. आईपीएल में भी आमतौर पर हर मैच में ऐसा ही देखने को मिलता है पर ऐसा कम ही होता है कि पूरे दिन सिर्फ गेंदबाजों की कुटाई होती रहे और रनों की बारिस की जगह सुनामी आ जाए.
आईपीएल सीजन 18 में मंगलवार का दिन कुछ ऐसा ही था जहां एक नहीं दो शहरों के मैदान रनों की मूसलाधार बारिश में भीगते हुए नजर आए. कोलकाता और चंडीगढ़ में वैसे तो काफी फासला है पर ऐसा लग रहा था कि जो बारिश 3.30 शाम को कोलकाता में शुरु हुई वो ही रात 11 बजे तक चंडीगढ़ पहुच गई और गेंदबाज भीगते हुए नजर आए.
80 ओवर में 892 रन और लगे 49 छक्के
मंगलवार को रनों की बारिश की कहानी शुरु होती है कोलकाता से जहां 40 ओवर में बनते है 472 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ 238 रन बनाती है जिसके जवाब में कोलकाता 234 तक पहुच जाती है. इस मैच में 25 छक्के लगते है यानि 472 रन में से 150 रन छक्के से आते है. अब बात करते है दिन के दूसरे मुकाबले की जिसमें 420 रन बने . पंजाब पहले खेलते हुए 219 रन बनाए जिसमें 16 छक्के लगे. चेन्नई ने ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 201 रन बनाए जिसमें 8 छक्क लगे. कुल मिलाकर दोनों मैच में 294 रन छक्कों से आए जो ये दर्शाता है कि मंगलवार का दिन गेंदबाजों के लिए कितना खराब था.
200+के स्ट्राइक रेट वाले हैवीवेट
टी-20 में जिस टीम का गदाधारी यानि कि टॉप आर्डर का बल्लेबाज चल जाए और जिसके पास 200+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाने की काबलियत हो तो मंगलवार जैसे दिन आना बहुत आम सी बात हो जाएगी पर उसके लिए हर टीम के पास निकोलस पूरन और प्रियांश आर्य जैसे बेधड़क बल्लेबाज होना जरूरी हो जाएगा. कोलकाता के मैदान पर पूरन ने 36 गेंदों पर 241.67 स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए. चंडीगढ़ के मैदान पर प्रियांश आर्य ने 254.24 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. प्रियांश आर्य ने 9 छक्के और 7 चौकों की मदद से 103 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों के प्रहार की वजह से ही मंगलवार को पूरे दिन गेंदबाज रनों की बारिश में भीगते हुए नजर आए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 14:04 IST
homecricket
80 ओवर में बने 892 रन और गिरे 21 विकेट, मंगलवार के दिन लगे 49 छक्के