9 दिन पहले जिसकी उठी थी डोली, अब उठेगी उसकी अर्थी, नई बहू की मौत पर रो रहा पूरा गांव

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान के डीडवाना से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां 9 दिन पहले शादी के बंधन में बंधे सोनू मीणा और मनीष कुमार मीणा की गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई. घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पति की हालत गंभीर बताई जा रही है. नवविवाहित जोड़े के साथ हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है. पत्नी सोनू अब दुनिया में नहीं है, वहीं पति मनीष कुमार मीणा भी चौमूं के बराला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे. घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात 2 बजे की है. दांतारामगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि डीडवाना-कुचामन जिले के रहने वाले पति-पत्नी सोनू देवी व मनीष कुमार सीकर के दांतारामगढ़ चक गांव में रिश्तेदारी में शादी समारोह में आए हुए थे. देर रात पति-पत्नी अपने गांव के लिए रवाना हुए थे. गांव से 3 किलोमीटर दूर चक से करड वाली रोड पर अचानक गाड़ी के आगे एक नीलगाय आ गई. नीलगाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.
9 दिन पहले हुई थीं शादी
हादसे में सोनू देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पति-पत्नी के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मनीष कुमार को सीरियस कंडीशन में चौमूं के बराला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने सोनू देवी के शव का पोस्टमार्टम करवा कर सब परिजनों को सौंप दिया है. थानाधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को सोनू-देवी व मनीष कुमार की शादी हुई थी. हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई. हादसे के समय कार मनीष कुमार ही चला रहा था.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 16:17 IST