9—17 अप्रैल तक आयोजित होगा मतदाता जागरूकता और एक परिवार एक परिंडा अभियान | Voter awareness and one family one bird campaign will be organized fro

कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द नाटाणी ने बताया की प्रदेशभर में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति की और से 2100 परिण्डे जयपुर शहर के सरकारी विद्यालयों, अस्पतालों एवं मन्दिरों में वितरित किये जायेंगे एवं बेजुबान पक्षियों की संरक्षणता के साथ ही समिति द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण हेतु व शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रदेशभर में खण्डेलवाल वैश्य समाज बन्धुओं को शपथ दिलाने के साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु जागरूक किया जायेगा।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष विनोद नाटाणी, मुरारीलाल नाटाणी, राकेश नाटाणी संयुक्त मंत्री कपिल नाटाणी, राहुल नाटाणी कार्यालय मंत्री पंकज नाटाणी कोषाध्यक्ष अंकित नाटाणी पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, श्याम सुन्दर नाटाणी, रामकिशोर नाटाणी, गोपाल लाल नाटाणी पूर्व महामंत्री कैलाश नाटाणी सहित पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु समितियों का गठन किया गया है। समापन समारोह में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय संयोजिता हेमलता नाटाणी द्वारा विशेष योगदान करने वालो का सम्मान किया जायेगा।