9 IITs of the country increased seats by 355 seats, this year counseling on 17740 seats of 23 IITs

शक्ति सिंह/कोटा:- देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड के परिणामों के बाद अब जोसा काउंसलिंग शुरू हो गई है. काउंसलिंग के लिए आवेदन किए जाने लगे हैं. काउंसलिंग शुरू होने के साथ ही जोसा की ओर से मंगलवार को सीट मेट्रिक्स भी जारी कर दी गई. इस सीट मेट्रिक्स में ओवरआल इस वर्ष गत वर्ष के मुकाबले 355 अधिक सीटों पर काउंसलिंग होगी.
इतने सीटों की हुई बढ़ोत्तरीकाउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने Local18 को बताया कि इस वर्ष 23 आईआईटी की 295 च्वाइसेज, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 40 जीएफटीआई की 570 च्वाइसेज भरने के लिए दी जा रही है. इस तरह से इस वर्ष कुल 865 च्वाइसेज फीलिंग की जा सकेगी. गत वर्ष 23 आईआईटी की 17385 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग हुई थी, लेकिन इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 17740 हो गई है.
इसमें 355 सीटों का इजाफा हुआ है. इन सीटों में आईआईटी भुवनेश्वर में 20, आईआईटी बॉम्बे में 12, खड़गपुर में 30, जोधपर में 50, गांधीनगर में 30, पटना में 84, गुवाहाटी में 10, भिलाई में 40, तिरूपति में 10 और धारवाड़ में 75 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा आईआईटी मद्रास में गत वर्ष की तुलना में 6 सीटों की कमी आई है, जबकि आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 50 सीटें बढ़ाई गई हैं.
आईआईटी में कितनी सीटेंआपको बता दें कि आईआईटी भुवनेश्वर – 496, आईआईटी बॉम्बे – 1368, आईआईटी मंडी – 520, आईआईटी दिल्ली – 1209, आईआईटी इंदौर – 480, आईआईटी खड़गपुर – 1899, आईआईटी हैदराबाद – 595, आईआईटी जोधपुर – 600, आईआईटी कानपुर – 1210, आईआईटी मद्रास – 1128, आईआईटी गांधीनगर – 400, आईआईटी पटना – 817, आईआईटी रूडकी – 1353, आईआईटी धनबाद – 1125, आईआईटी रूपर – 430, आईआईटी वाराणसी – 1589, आईआईटी गुवाहाटी – 962, आईआईटी भिलाई – 283, आईआईटी गोवा – 157, आईआईटी पल्लकड़ – 200, आईआईटी तिरूपति – 254, आईआईटी जम्मू – 280 और आईआईटी धारवाड़ – 385 सीटें है.
ये भी पढ़ें:- 10 साल पहले छोड़ गया बेटा, टूट गई थी उम्मीद, फिर बैंक से आए डाक ने किया कमाल, 800 KM दूर का मिला एड्रेस
कौन-सी आईआईटी में क्या नयाआईआईटी मुम्बई में इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग एण्ड ऑपरेशन्स रिसर्च में 40 सीट, आईआईटी मद्रास में डाटा साइंस एण्ड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में 50 सीटें, आईआईटी खडगपुर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की 30 सीटें, आईआईटी गांधीनगर में इंटीग्रेटेड सर्किट डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी में 30 सीट, आईआईटी भुवनेश्वर में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 20 सीटें बढ़ी हैं.
इसके अलावा आईआईटी तिरूपति में इंजीनियरिंग फिजिक्स की 10, आईआईटी भिलाई की 40, आईआईटी धनबाद की 45, आईआईटी पटना में इकोनोमिक्स की 24, बीटेक केमिकल साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी, एमबीए हास्पिटल एण्ड हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ टैक्नोलॉजी एण्ड एमबीए में 5, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग 6, बीटेक कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग 5, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 5, इंजीनियरिंग फिजिक्स 6, मैथेमेटिक्स एण्ड कम्यूटिंग 5, मेटेलर्जिकल एण्ड मटिरियल इंजीनियरिंग 6, इलेक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग 6, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एण्ड डाटा साइंस 5, केमिकल इंजीनियरिंग 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 15, इकोनोमिक्स एंड एमबीए में 6 सीटें बढ़ी हैं. इनमें ज्यादातर कोर्सेज एमबीए के साथ वाले हैं.
Tags: Education news, Iit, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 14:46 IST