World
9 Pakistanis Shoot Dead In southeastern Iran | ईरान में गोलीबारी, नौ पाकिस्तानियों की मौत

9 Pakistanis Shoot Dead : ईरान (Iran) में हुई एक गोलीबारी (Firing) में नौ पाकिस्तानियों की मौत (Dead) हो गई है।
9 Pakistanis Shoot Dead : ईरान से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां हुई एक गोलीबारी में नौ पाकिस्तानियों की मौत हो गई है। ईरान के प्रांतीय सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि रविवार को ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में स्थित सिकरान में एक सशस्त्र हमले में नौ पाकिस्तानी नागरिक मारे गए। प्रांत के डिप्टी गवर्नर अलीरेज़ा मरहमती ने बताया है कि यह घटना तब हुई जब तीन बंदूकधारियों ने पाकिस्तानी नागरिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी।