Rajasthan
9 people funeral in samode town jaipur Rajasthan | हे राम… गांव में एक साथ निकली 9 अर्थियां, चीत्कार के बीच बाजार में पसरा रहा ‘सन्नाटा’
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 04:35:46 pm
जयपुर जिले के सामोद गांव में एक साथ सोमवार सुबह 9 अर्थियां निकलीं तो हरेक की जुबान पर सिर्फ हे राम… का ही नाम था। नियति को यही मंजूर था। यह कहते हुए गमगीन लोगों के कदम आगे बढ़ रहे थे।

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क/जयपुर/सामोद/चौमूं। जयपुर जिले के सामोद गांव में एक साथ सोमवार सुबह 9 अर्थियां निकलीं तो हरेक की जुबान पर सिर्फ हे राम… का ही नाम था। नियति को यही मंजूर था। यह कहते हुए गमगीन लोगों के कदम आगे बढ़ रहे थे। चीत्कार के बीच बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। अर्थियां देखकर हर किसी की रूह कांप रही थी। मृतक मित्र के अलावा एक साथ चिता पर जब 8 शव रखे गए तो मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं। पीड़ित परिजन गमगीन थे। मृतकों के माता-पिता बेसुध हो रहे थे तो अन्य परिजनों का भी हाल बेहाल था।