9 संकेत बताते हैं कि मौत करीब आ गई है, वार्निंग साइन को समझ गए तो राहें होंगी आसाना वरना हरदम रहेंगे परेशान

9 Warning Sign Before Death: चिर यात्रा पर जाने से पहले बॉडी में कुछ संकेत दिखने लगते हैं. किसी व्यक्ति के तन और मन में इसका राज छिपा रहता है. हालांकि इसे पहचानना आसान नहीं है लेकिन अगर आप अलर्ट रहेंगे तो किसी व्यक्ति में मौत आने से महीनों पहले ही इन संकेतों को पहचान सकते हैं. चाहे कोई भी हो समय से पहले अगर किसी की मौत आ जाए तो वह किसी के लिए भी अच्छी बात नहीं है, ऐसे में अगर कोई अलर्ट रहता है तो 9 संकेतों के आधार पर यह समझ सकता है कि कोई व्यक्ति अब मरने ही वाला है. आइए इन वार्निंग साइन के बारे में जानते हैं.
ये हैं 9 वार्निंग साइन
1. हमेशा सोने की चाहत–क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक जब किसी की मौत नजदीक आती है तो इसका मतलब है कि शरीर में ऊर्जा की कमी हो गई है या ऊर्जा का सही से इस्तेमाल करने में शरीर असमर्थ हो जाता है. इसका बायलॉजिकल कारण ब्लड सर्कुलेशन की धीमी रफ्तार है. ऐसे में व्यक्ति हमेशा निराशा में डूबा रहता है और उसे बहुत ज्यादा नींद आती है. उसे हमेशा सोने की चाहत होगी.
2. बॉडी टेंपरेचर, पल्स रेट में कमी-जब किसी की मौत नजदीक होती है तो उस व्यक्ति का तापमान बहुत कम होने लगता है. हार्ट रेट और पल्स रेट भी गिरने लगता है. शरीर के कई अंगों में सुन्नपन्न आने लगता है. दवा खाने के बाद भी ऐसा होता रहता है तो इसका मतलब है कि उस व्यक्ति की मौत अब करीब है.
3. सांस लेने में तकलीफ- सांस लेने में तकलीफ अगर लगातार होने लगे तो इसका सामान्य मतलब यही है कि किसी की मौत करीब है. यह वार्निंग साइन हो सकता है. अगर इलाज कराने से यह पहले जैसा हो जाता है तो उम्र लंबी हो सकती है लेकिन अगर इलाज का असर मामूली है या कम तो इसका मतलब फिर मौत करीब है.
4. हार्ट कमजोर- हार्ट हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. धड़कन बंद हुई कि मौत तय. ऐसे में अगर हार्ट में कमजोरी आने लगे, हार्ट ब्लड को पंप सही से नहीं कर पा रहे हो तो समझिए कि उस व्यक्ति की मौत करीब आ गई है.
5. भूख-प्यास कम लगती- जब किसी की मौत नजदीक आ जाती है तो उसके शरीर के अंगों को पोषक तत्वों की जरूरत बहुत कम होती है. इसलिए उसे भूख-प्यास कम लगती है. जब अचानक किसी को भूख-प्यास कम लगे तो इसका मतलब है कि उसकी मौत करीब आ गई है.
6. वजन में कमी और मसल्स कमजोर- अगर वजन धीरे-धीरे बिना किसी वजह के कम होने लगे और मसल्स ढीले होने लगे तो समझना चाहिए कि अब मौत करीब आ रही है. मसल्स मास घटने से शरीर में ताकत की कमी हो जाती है. मसल्स ग्रोथ फिर नहीं होता.
8. स्किन की स्थिति खराब- वैसे तो जैसे -जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे स्किन में चमक कम होने लगती है और स्किन ढीली होने लगती है लेकिन जब मौत करीब आ जाती है तो स्किन की स्थिति ज्यादा खराब होने लगती है. स्किन बहुत पतली होने लगती है जिसमें हल्का से कुछ लग जाने से खरोंच लग जाता है और स्किन छिल जाती है.
9. शरीर का दर्द-वैज्ञानिकों का मानना है कि जब किसी की मौत करीब आती है तो शरीर के कई हिस्सों में दर्द बढ़ जाता है. यह बेशक दूसरों को न दिखें लेकिन शरीर में दर्द का हलचल मचती रहती है. ऐसे में व्यक्ति के अचानक बेहोश होने और गिरने का डर होता है.
इसे भी पढ़ें-कितने दिनों की लाइफ है आपकी, जानना चाहेंगे? आपके इस अंग में छिपा है इसका क्लू, मिनटों में खुद ही जान जाएंगे
इसे भी पढ़ें-जिंदगी को हसीन-तरीन बनाने के लिए अपना लीजिए ये 9 सिंपल सूत्र, हरदम रहेंगे फिट और हेल्दी, आसान है सबकुछ