9 टू 5… फॉर्मल ड्रेस, क्रिकेट से संन्यास के बाद गेंदबाज कर रहा बैंक की नौकरी, कोहली संग जीत चुका है वर्ल्ड कप
नई दिल्ली. हाल में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने दूसरी पारी शुरू की है. भारत का यह पूर्व पेसर क्रिकेट की पिच पर नहीं बल्कि लगातार ऑफिस जाना शुरू कर दिया है. सिद्धार्थ इसकी जानकारी खुद दी है. क्रिकेट से दूर होने के बाद उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लौटने में का फैसला किया. 34 साल का यह पूर्व तेज गेंदबाज साल 2017 से एसबीआई से जुड़ा हुआ था लेकिन क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं की वजह से वह पूरा समय नहीं दे पा रहा था. साल 2020 में सिद्धार्थ की एसबीआई में प्रमोशन हुआ था. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह ऑफिस लौट चुके हैं.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे सिद्धार्थ कौल (Sidharth Kaul) ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह कार के अंदर फॉर्मल ड्रेस पहने बैठे हुए हैं. उनकी आंखों पर बड़ा चश्मा नजर आ रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा ऑफिस टाइम. क्रीम कलर की शर्ट और ग्रे पैंट पहने सिद्धार्थ की इस फोटो के नीचे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिखा है जिसका पता सेक्टर 17 रोड, चंडीगढ़, जीपीओ है. कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ अब 9 से 5 की नौकरी कर रहे हैं.
Vaibhav Suryawanshi Batting : शारजाह में सचिन के बाद एक और सैंड स्टॉर्म… बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने खेली खूंखार पारी
वापसी हो तो ‘गब्बर’ जैसी… 38 की उम्र में युवाओं को दे रहे टक्कर, खेली तूफानी पारी, चौकों- छक्कों से ही कूट दिए इतने रन
17 साल का रहा क्रिकेट करियरभारतीय क्रिकेट के बड़े स्टार्स एमएस धोनी, युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी क्रिकेट के इतर सरकारी जॉब कर चुके हैं. इससे खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रहता है. खासकर जब क्रिकेट से वो संन्यास ले लेते हैं. अब सिद्धार्थ कौल का नाम भी इसमें जुड़ गया है. पंजाब के इस पूर्व पेसर ने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 297 विकेट लिए हैं. उनका डोमेस्टिक करियर 17 साल का रहा. उन्होंने 2023-24 सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाई थी. वह पंजाब के लिए सर्वाधिक 16 विकेट लिए थे. जब उनकी टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट को जीता था.
16 साल पहले लाइमलाइट में आए थे कौलसिद्धार्थ कौल 16 साल पहले लाइम लाइट में आए थे जब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था. मलेशिया में खेले गए उस वर्ल्ड कप में सिद्धार्थ कौल ने 10 विकेट लिए थे. इसके बाद उन्हें नेशनल टीम में डेब्यू के लिए 10 साल इंतजार करना पड़ा. उन्हें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला. सिद्धार्थ ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण किया. हालांकि उनका करियर छोटा रहा. इस तेज गेंदबाज ने जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक इंटरनेशनल मैच खेला. उनका असली इम्तिहान इंग्लैंड के खिलाफ हुआ जहां वह दो वनडे में खाली हाथ लौटे.
सिद्धार्थ कौल का आईपीएल करियरसिद्धार्थ कौल ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 2017 में खेला. तब उन्होंने 16 विकेट लिए. सिद्धार्थ ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेला. वह 51 आईपीएल मैचों में 58 विकेट लिए. उनकी बेस्ट गेंदबाजी 29 रन देकर 4 विकेट है जो साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ लिए थे.
Tags: Indian Cricketer, Ms dhoni, Team india, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:16 IST