Entertainment
90% फैंस नहीं जानते पंकज त्रिपाठी का असली नाम, एक्टर ने बदल ली थी अपनी पहचान
पंकज त्रिपाठी ने अपने चंद सेकंड के रोल से दर्शकों के बीच ऐसी पहचान बनाई कि आज वो हर फिल्ममेकर की पहली पसंद बन गए हैं. सपनों की महानगरी मुंबई आकर अपने सपने को सच करना हर एक्टर का ख्वाब होता है और पंकज त्रिपाठी ने अपने उस ख्वाब को कड़ी मेहनत से सच कर दिखाया.