वाशिंग मशीन में कपड़े धोते हुए 90% लोग कर देते हैं एक गलती, नहीं देते ध्यान फिर कपड़ों से आती है बदबू
वॉशिंग मशीन से हम सभी की लाइफ बहुत आसान हो गई है. घटों वाला काम अब चुटकियों में बिना मेहनत के होने लगा है. मोटी चादर हो या हल्के कपड़े, स्वेटर हो या जैकेट वॉशिंग मशीन में सबकुछ बहुत अच्छे से वॉश हो जाता है. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक सामान जितना चीजों को आसान बनाते हैं, उन्हें उतनी ही देखभाल की जरूरत भी पड़ती है. वैसे तो ज्यादातर घरों में सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की केयर की जाती है लेकिन कुछ छोटी मोटी चीज़ों पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं. जी हां वॉशिंग मशीन सालों साल चलती रहे और कपड़ों भी अच्छे से धुल जाए इसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है.
दरअसल ज़्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने के बाद उसके ढक्कन को बंद कर देते हैं. लेकिन वह नहीं जानते कि इससे कितना नुकसान हो सकता है. ऐसा करने से मशीन के ड्रम में मॉइसचर होने का खतरा रहता है, साथ ही ये भी रहता है कि इसमें से बदबू आने लगे.
ये भी पढ़ें-गर्मी में तेजी से भागता है बिजली बिल मीटर, 5 आदत बदलेंगे तो राहत के साथ आधा हो जाएगा खर्च!
नमी के कारण फफूंद लगने का डर भी रहता है और फिर जब आप अगली बार कपड़े वॉश करते हैं तो आपके लॉन्ड्री में से बदबू आने का भी खतरा रहता है. इसलिए जब भी कपड़े धुल लें तो चाहे वह फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन हो या टॉप लोड या फिर सेमी ऑटोमैटिक ही क्यों न हो, लेकिन वाशिंग मशीन के ढक्कन को थोड़ी देर के लिए खोल देना चाहिए. ताकि नमी सूख जाए और कपड़ों में ताज़गी बनी रहे.
कैसे आएगी खुशबूअगर आपसे ऐसी गलती हो जाती है जब आप ढक्कन को बंद कर देते हैं तो कुछ चीज़ों को अप्लाई करके इसे ठीक किया जा सकता है. वॉशिंग मशीन में खूशबू आए इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और पानी का इस्तेमाल करना होगा.
ये भी पढ़ें- इन 4 कारण के चलते ब्लैक हो जाती है फोन स्क्रीन, घर पर कर सकते हैं ठीक, नहीं लगेगा रिपेयरिंग में एक पैसा
आपको ¼ कप बेकिंग सोडा को ¼ कप पानी में मिलाना होगा. इस घोल को अपनी मशीन के डिटर्जेंट कंटेनर में डाल दें. फिर एक बार जब आप बेकिंग सोडा घोल और सिरका मिला लें, तो मशीन को एक रेगुलर साइकल पर चला लें. इसके लिए सिर्फ स्पिन या रिंस नहीं, बल्कि एक पूरे साइकल सेटिंग को यूज़ करना होगा.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 12:42 IST