फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां, फिर हमेशा के लिए बर्बाद होता है मोबाइल!

Last Updated:September 04, 2024, 12:04 IST
फोन के स्पीकर की सफाई या चार्जिंग पोर्ट को क्लीन करते हुए ज्यादातर लोग कुछ गलतियां कर जाते हैं. गलतियों के कारण फोन के हमेशा के लिए खराब हो जाने का डर रहता है. इसलिए कुछ चीज़ों का जरूर ध्यान में रखें.
फोन के बिना रहने की अब कल्पना करना थोड़ा मुश्किल लगता है. हर छोटे, बड़े काम के लिए फोन की जरूरत पड़ ही जाती है. घर बैठे सामान ऑर्डर करना हो, कैब बुक करना, कहीं की लोकेशन देखना हो, सभी चीज़ें फोन की मदद से पल भर में हो जाती है. फोन लंबे समय तक चलता रहे, इसलिए जरूरी है कि इसकी देखभाल भी अच्छे से की जाए. फोन के डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए हम स्क्रीन गार्ड लगाते हैं. स्क्रैच से बचाने के लिए हम कवर चढ़ा कर रखते हैं. लेकिन कई बार हम देखते हैं कि फोन के स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट में गंदगी जमा हो जाती है.

धूल, मिट्टी के जम जाने से कई बार स्पीकर की आवाज़ काफी कम हो जाती है. साथ ही अगर पोर्ट में कुछ जम गया है तो हो सकता है फोन भी ठीक तरह से चार्ज होने में दिक्कत हो. इसलिए इसकी सफाई जरूरी हो जाती है.

हालांकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट को साफ करने में कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं जिससे उनके फोन में बड़ी खराबी आ जाती है और इससे मोटा खर्चे की चपत लग जाती है. तो आइए जानते हैं स्पीकर या चार्जिंग पोर्ट की सफाई के दौरान कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए.
![]()
iPhones में लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट आसानी से धूल, रेत या लिंट को इकट्ठा कर सकता है, तो इसे साफ करने से पहले इसे धीरे से पहले ढीला करना सही रहता है. हालांकि सफाई के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल बिलकुल न करें. कुछ लोग iPhone चार्जिंग पोर्ट को अल्कोहल से साफ करते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपका फोन हमेशा के लिए खराब हो सकता है.

इसके अलावा फोन की सफाई करने के लिए मेटल की चीज़ें या टूथपिक से अधिक नुकीली किसी चीज़ का इस्तेमाल बिलकुल न करें. ज्यादतर लोग अपने फोन के पोर्ट को टूथब्रश से साफ करना सही समझते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल न करें. ब्रश के बाल ढीले हो सकते हैं और पोर्ट के अंदर फंस सकते हैं.फोन स्पीकर और पोर्ट की सफाई के लिए सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कर दें.
![]()
फिर धीरे से टूथपिक को पोर्ट में डालें और कचरे को ढीला करने के लिए इसे गोलाकार पैटर्न में चारों ओर घुमाएं. किसी भी ढीले कचरे को सावधानी से हटाने के लिए टूथपिक का इस्तेमाल करते हुए निकालें. ये काम तेज लाइट में करें ताकि ठीक से दिखे और टूथपिक ज्यादा अंदर न जाए.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
September 04, 2024, 12:04 IST
hometech
फोन स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट साफ करते हुए 90% लोग करते हैं ये गलतियां



