Entertainment
90's की हसीना के प्यार में लट्टू था 'अबरार', 5 साल का अफेयर, शादी तक…
मुंबई. बॉबी देओल ने 2020 तक अपनी चॉकलेटी हीरोज के किरदारों से चिपककर फिल्में कीं. लेकिन बॉबी का करियर उतना चमकदार नहीं रहा. स्टारकिड होने के बाद भी बॉबी देओल को बॉलीवुड में अपनी जमीन तैयार करने के लिए खूब मेहनत की. बतौर हीरो बॉबी देओल की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाईं. बीते 3 साल पहले बॉबी देओल ने ओटीटी पर अपने विलेन के किरदार से शोहरत की एक नई बयार चला दी. बॉबी देओल ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी. स्टारकिड बॉबी को लोगों ने शुरुआत में खूब पसंद किया. इतना ही नहीं बॉबी देओल का 90 के दशक की खूबसूरत हीरोइन नीलम कोठारी के साथ 5 साल तक अफेयर भी चला.