Rajasthan
94 साल की ‘गोल्डन दादी’! विदेशी एथलीट्स को पछाड़ जीते 4 गोल्ड मेडल

Bikaner News: 94 वर्षीय पाना देवी ने चेन्नई में आयोजित एशियन मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीते. वे रोज घी-दूध खाकर और अनुशासन से जीवन जीकर फिट हैं. आर्थिक सहायता न मिलने के कारण वे पिछले साल विदेश नहीं जा पाईं, लेकिन अब इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं.



