Rajasthan

CBSE 12वीं में 98.4% अंक, पहली बार में क्रैक किया NEET, ऐसे डॉक्टर बनने का आया ख्याल

NEET Success Story: कोविड महामारी ने जहां दुनिया को झकझोर कर रख दिया है, वहीं इस महामारी की वजह से युवा पीढ़ी मेडिकल प्रोफेशन के लिए प्रेरित भी हुए हैं. कुछ ऐसी ही कहानी छत्तीसगढ़ की श्रुति अग्रवाल (Shruti Agrawal) की है. वह उन मेडिकल प्रोफेशनल्स को देखकर बहुत प्रोत्साहित हुई, जो उस कठिन समय में देश के साथ खड़े रहे. समाज के लिए काम करने के लिए श्रुति ने एमबीबीएस करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा में 572वीं रैंक हासिल की हैं.

NEET में प्राप्त किए 720 में से 701 अंकश्रुति ने पहले ही प्रयास में NEET UG 2024 को सफलतापूर्वक पास किया. उनकी सफलता में स्कूली शिक्षा और NEET की तैयारी को एक साथ संतुलित करने का बड़ा योगदान रहा. श्रुति का मानना है कि स्कूली पढ़ाई और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी का साथ-साथ अध्ययन करने से विषयों को लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलती है. उन्होंने 720 में से 701 अंक हासिल किए, जो उनके कठिन परिश्रम को दर्शाता है.

नीट यूजी में हासिल की 572वीं रैंकNEET यूजी 2024 की परीक्षा में 572वीं रैंक हासिल की, जो उनके समर्पण और संयम का प्रतीक है. इसके अलावा उन्होंने सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी 98.4% अंक प्राप्त किए हैं. श्रुति ने तैयारी के दौरान हर विषय पर नोट्स बनाए, जो उनके लिए विषयों को बेहतर तरीके से याद रखने का एक प्रभावी तरीका बना. उनके इन नोट्स में सभी महत्वपूर्ण बिंदु, प्रश्न और अन्य आवश्यक जानकारी शामिल होती थी, जो उनकी कमजोरियों को पहचानने और उनमें सुधार करने में मदद करती थी.

NCERT किताबों पर किया फोकसअपनी तैयारी में श्रुति (Shruti Agrawal) ने मुख्य रूप से NCERT की किताबों और अपने कोचिंग इंस्टीट्यूट की सामग्री पर भरोसा किया. स्कूल से दोपहर करीब 1:30 बजे वापस आने के बाद वह कुछ समय आराम करतीं, फिर शाम को कोचिंग के लिए तैयार होतीं. उनके कोचिंग सेशन रात 8:30 बजे शुरू होते थे, और वे दिन में सीखे हुए पाठ को दोहराने और होमवर्क पूरा करने का भी प्रयास करती थीं. परीक्षा के एक दिन पहले घबराहट महसूस करने के बावजूद, उनके माता-पिता, शिक्षक और मेंटर्स ने उन्हें शांत रहने और आत्मविश्वास बनाए रखने में मदद की.

ये भी पढ़ें…EPFO में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 65000 है मंथली सैलरी

Tags: Cbse board, Cbse news, NEET, Neet exam, Success Story

FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 13:09 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj