Rajasthan
Mother of five children eloped with lover after father’s death | महंगाई राहत कैंप में आए पांच बच्चों की दर्द भरी कहानी…पिता की मौत के बाद मां प्रेमी संग भागी, अफसर से बोले माता पिता दिलवा दो साहब
जयपुरPublished: Jun 23, 2023 01:16:23 pm
बच्चों के ताऊ ने तहसीलदार जयसिंह चौधरी को ज्ञापन दिया और बच्चों के लिए सही इंतजाम कराने की मांग की। ताऊ रमेश ने कहा कि उनकी हालत भी दयनीय है
picture
जयपुर
24 अप्रेल से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप में एक से एक मामले सामने आ रहे हैं। दस बड़ी सरकारी योजनाओं का लाभ ऑन स्पॉट देने वाले ये महंगाई राहत कैंप चर्चा में है। पिछले दिनों कुछ शहरों में कुछ कुंवारे इन राहत कैंपों में दुल्हन मांगने तक पहुंच गए। हांलाकि उनको इस तरह की राहत नहीं मिल सकी। अब राहत कैंपों से सबसे ज्यादा चौकाने वाली खबर सामने आई है। पांच भाई बहन दौसा जिले के रहने वाले…. एक राहत कैंप में पहुंचे हैं और एप्लीकेशन दी है कि हमें अभिभावक दिलाएं जाएं…..। हम बहन भाईयों के पास खाने तक को कुछ नहीं है।