Rajasthan Bjp Rajbhawan Governor Kalraj Mishra memorandum | भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
जयपुरPublished: Jun 23, 2023 08:53:22 pm
भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेताओं ने सभी मामलों में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की।
भाजपा का राजभवन तक पैदल मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
जयपुर। भ्रष्टाचार, पेपर लीक, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेताओं ने सभी मामलों में राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की।
ज्ञापन से पहले भाजपा कार्यालय पर विधायक और सांसद जुटे। यहां सभी से ज्ञापन पर हस्ताक्षर करवाए गए। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में लगातार दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है और तूफान से आपदा प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है। इसके बाद भी सरकार हवाई दौरे में व्यस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पैसे को अपना बताकर राज्य सरकार वाहवाही लूट रही है। उन्होंने विधायकों से कहा कि जो वादे पूरे नहीं किए गए उन्हें सूचीबद्ध करें। ताकि जनता को इसका सच बताया जा सके।