Road Accident: Sleeper Bus Collided With Trolley On Ajmer Road, 10 Passengers Injured In Collision | Road Accident: अजमेर रोड पर ट्रोले में जा घुसी स्लीपर बस, हादसे के बाद डेढ़ घंटे जाम
जयपुरPublished: Jun 24, 2023 10:04:42 am
Road Accident: बगरू थाना इलाके में जयपुर अजमेर राजमार्ग स्थित रीको कट पर शुक्रवार रात जयपुर से अजमेर जा रही स्लीपर बस ट्रोले में जा घुसी। हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
जयपुर. Road Accident: बगरू थाना इलाके में जयपुर अजमेर राजमार्ग स्थित रीको कट पर शुक्रवार रात जयपुर से अजमेर जा रही स्लीपर बस ट्रोले में जा घुसी। हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से तीन घायलों को एसएमएस अस्पताल रैफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ सवारियां केबिन में भी फंस गई थी। पुलिस ने केबिन में फंसे एक व्यक्ति को बाहर निकाला तब तक वह दम तोड़ चुका था। हादसे के बाद अजमेर रोड पर डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा, जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहे। थानाप्रभारी राधारमण ने बताया कि सड़क हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसकी शिनाख्त की जा रही है।