OBC association appoints presidents of assembly constituencies | अन्य पिछड़ा वर्ग संघ ने विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति
जयपुरPublished: Jun 25, 2023 01:46:40 pm
अन्य पिछड़ा वर्ग संघ संस्था की ओर से जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है।
अन्य पिछड़ा वर्ग संघ ने विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति
जयपुर। अन्य पिछड़ा वर्ग संघ संस्था की ओर से जयपुर शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अध्यक्षों की नियुक्तियां की गई है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रवीण तंवर ने बताया की अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ सभी राजनैतिक दलों ने भेदभाव किया है। राजस्थान की अस्सी फीसदी विधानसभा सीटों पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से ओबीसी मतदाता का निर्णायक वोट होता है। इसके बावजूद भी ओबीसी के हितों की ओर कोई भी राजनीतिक पार्टी ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण हमारे युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है। ओबीसी जाति प्रमाण पत्र को बार-बार बनाना एक अनावश्यक बोझ है। आगामी विधानसभा चुनाव में जो भी राजनीतिक दल हमारी मांगों को मानेगा। समाज उसके लिए ही काम करेगा।