Entertainment
’72 Hooren’ already cleared, trailer denied certificate | ‘72 हूरें’ को पहले ही हरी झंडी, ट्रेलर को सर्टिफिकेट से इनकार
नई दिल्लीPublished: Jun 29, 2023 12:04:53 am
एक और विवाद : सेंसर बोर्ड के फैसले से निर्माता नाराज, सूचना-प्रसारण मंत्रालय में करेंगे शिकायत
‘72 हूरें’ को पहले ही हरी झंडी, ट्रेलर को सर्टिफिकेट से इनकार
मुंबई. पौराणिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर किरकिरी के बाद सेंसर बोर्ड ने आतंकवाद पर बनी ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है। ट्रेलर बुधवार से सिनेमाघरों और टीवी चैनल्स पर दिखाया जाने वाला था। सेंसर बोर्ड के फैसले के बाद निर्माताओं ने इसे डिजिटली रिलीज कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि ‘72 हूरें’ फिल्म को सेंसर बोर्ड काफी पहले सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए सर्टिफिकेट जारी कर चुका है।