Leaving the family, the mother of two children eloped with her lover, remained in the live-in…. then the lover escaped after killing | परिवार छोड़कर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां, लिवइन में रही…. फिर हत्या कर फरार हो गया प्रेमी
जयपुरPublished: Jun 29, 2023 02:50:22 pm
फिर लाश को वहीं छोड़कर फरार हो गया। उसे मारकर फंदे से लटका दिया गया था।
pic
जयपुर
लिव इन में रहने वाली एक युवती की हत्या कर दी गई। उसके पिता और भाई उसे असम, दिल्ली और जयपुर में तलाश करत रहे लेकिन बेटी के बारे में पता नहीं चल सका। जब पता चला तब तक उसकी हत्या कर दी गई थी। उसके पिता ने अब चित्रकूट थाने में केस दर्ज कराया गया है। प्रेमी और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
चित्रकूट थाना प्रभारी गुजंन सोनी ने बताया कि सिताई कूच बिहार निवासी कान्दुरा बर्मन ने उनकी बेटी प्रेमिला की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। बिहार पुलिस की ओर से काटी गई जीरो नंबर एफआईआर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 22 अप्रैल को चित्रकूट इलाके में हैगिंग का केस आया था। प्रेमिला नाम की महिला का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। पुलिस प्रथदृष्टया जांच में सुसाइड होना सामने आया था।