Rajasthan
jaipur | हलवाई की दुकान पर काम करते हुए की थी रैकी, लुटेरे का दूसरा साथी भी गिरफ्तार
जयपुरPublished: Jun 30, 2023 09:36:44 pm
जौहरी बाजार में ज्वैलर्स शोरूम में लूट का प्रयास, पुलिस अधिकारी भी कर रहे जांबाज सक्षम की तारीफ
jaipur
जयपुर. जौहरी बाजार स्थित ओम जैन ज्वैलर्स शोरूम में हथियार लेकर घुसे लुटेरे के दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन हथियार होने के बावजूद लुटेरे को दबोचने वाले ज्वैलर्स के बेटे सक्षम की हर कोई जाबांजी पर तारीफ कर रहा है। खुद पुलिस अधिकारी भी सोशल मीडिया पर सक्षम की जांबाजी की सराहना कर रहे हैं।