Rajasthan
Entrepreneur women did ramp walk on wedding rituals | एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने विवाह से जुड़ी रस्मों पर किया रैंप वॉक
जयपुरPublished: Jul 07, 2023 11:52:37 pm
– ‘थिएटर ऑफ ड्रीम्स’ फैशन शो का आयोजन, राजस्थान की 150 से अधिक एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने विवाह से जुड़ी रस्मों पर किया रैंप वॉक
एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने विवाह से जुड़ी रस्मों पर किया रैंप वॉक
जयपुर. वूमन बिजनेस की प्रमोट करने के उद्देश्य से राजस्थान की 150 से अधिक एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने रैंप वॉक कर फैशन का जलवा दिखाया। अवसर था फिट बॉडी एंड सोल (एफबीएस) की ओर से शहर के एक सिनेमा हॉल में आयोजित ‘थिएटर ऑफ ड्रीम्स’ फैशन शो का। इसमें 24 फैशन एंड ज्वैलरी डिजाइनर्स के लेटेस्ट कलेक्शन को एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने पहन विवाह से जुड़ी रस्मों पर रैंप वॉक किया। इसमें फैशन के कई ट्रेंड शोकेस किए गए।