National

गहलोत ने पेंशनर्स पर लगाया बड़ा दांव, 1005 करोड़ रुपये खातों में किए ट्रांसफर, बोले- हर साल बढ़ाएंगे

हाइलाइट्स

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
50 लाख लाभार्थियों के खातों में पहुंचा पैसा
गहलोत बोले हर साल पेंशन में 15 फीसदी का इजाफा किया जाएगा

जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव में गहलोत सरकार पेंशनर्स (Pensioners) के भरोसे चुनावी वैतरणी पार करने की जुगत में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन पाने वालों को बड़ी सौगात दी. सीएम गहलेात ने पचास लाख पेंशनधारकों के खातों में एक हजार करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की. सीएम ने इस मौके पर केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा और डबल इंजन की सरकार के म़ुकाबले अपनी सिंगल इंजन की सरकार को बेहतर करार दिया.

सीएम गहलोत ने एक फिर अपना पिटारा खोलते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में 1005 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए. इस दौरान उन्होंने जयपुर में आयोजित समारोह में लाभार्थियों से संवाद भी किया. गहलोत ने कहा कि हर साल पेंशन में 15 फीसदी का इजाफा किया जाएगा. सरकार विधानसभा के इसी सत्र में विधेयक लाकर एक हजार रुपये की पेंशन और इसमें हर साल होने वाली बढ़ोतरी को लेकर कानून बनायेगी.

सरकार ने तमाम औपचारिकताओं का किया सरलीकरण
सीएम ने पीएम नरेन्द्र मोदी से भी ऐसी ही योजनायें बनाने का आग्रह किया. गहलोत सरकार के लिए सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनायें प्राथमिकता में हैं. पेंशनर्स पर गहलोत का कुछ ज्यादा ही भरोसा है. इसलिए इस कार्यकाल में करीब पचास लाख पेंशनर्स की तादाद बढ़ी है. अब पेंशन की पात्रता हासिल करने के लिए सरकार ने तमाम औपचारिकताओं का सरलीकरण कर दिया है. अब पात्र लोगों को सरपंच, मंत्री और अफसरों के यहां चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है. सीधे ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है.

पेंशनर्स की तादाद बढ़कर 94 लाख से ज्यादा हो गई है
गहलोत सरकार ने जब सत्ता संभाली थी तब मुश्किल से पचास लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन मिलती थी. अब इनकी तादाद बढ़कर 94 लाख से ज्यादा हो गई है. सरकार पेंशनर्स की संख्या में इजाफा कर एक ओर जरुरतमंदों की मदद कर उनके सपनों को सच करने में जुटी है. वहीं दूसरी ओर गहलोत इनके भरोसे चुनावी वैतरणी भी पार करना चाहती है. बहरहाल सीएम गहलोत की सोशल सिक्योरिटी की योजनाएं देशभर में सुर्खियां बटोर रही हैं.

Tags: Ashok Gehlot Government, DBT scheme, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj