पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण में सभी पंडाल फुल, 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे, देखें फोटो
पीयूष पाठक/अलवर. अलवर शहर के विजयनगर मैदान बुधवार से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण की शुरुआत हो गई. अलवर वासियों के साथ ही कई अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु शिव महापुराण सुनने के लिए पांडाल में उपस्थित हुए. पहले दिन विजयनगर मैदान में बने पांडाल में महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आई. करीब 1 बजे पंडित प्रदीप मिश्रा पंडाल में पहुंचे. उनके पहुंचते ही लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
पहले दिन सभी पंडाल फुल
शिव महापुराण के पहले दिन लोगों की जमकर भीड़ दिखाई दी. विजयनगर मैदान में बनाए गए तीनों पंडाल फुल दिखाई दिए. ऐसे में आयोजन कर्ताओं की ओर से अतिरिक्त टेंट लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को बैठने की सुविधा मिल सके. इसकी व्यवस्था की जा रही है. पहले दिन शिव पुराण में ऋषि दुर्वासा के बारे में बताया गया.
कथा सुनते हुए भक्त.
होटल व धर्मशाला हुए फुल
अलवर शहर के विजयनगर मैदान में शिव महापुराण सुनने के लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. इनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों से लोग शिव पुराण सुनने के लिए अलवर पहुंच रहे हैं. जिससे अलवर के सभी होटल, धर्मशाला व गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं.
कथा सुनाते हुए पं. प्रदीप मिश्रा.
.
Tags: Alwar News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2023, 23:12 IST