Rajasthan
Rajasthan Prision Bill Assembly Session MLA Ashok Lahoty | राजस्थान कारागार विधेयक पर लाहोटी ने ली चुटकी
जयपुरPublished: Jul 18, 2023 07:36:30 pm
राजस्थान कारागार विधेयक-2023 मंगलवार को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया। विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने चुटकी ली।
राजस्थान कारागार विधेयक पर लाहोटी ने ली चुटकी
जयपुर। राजस्थान कारागार विधेयक-2023 मंगलवार को विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया। विधेयक पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि वह सरकार जो इमरजेंसी और वेंटीलेटर पर हो, वह जेल सुधार की बात कर रही है। भ्रष्टाचार की सरकार यह विधेयक इसलिए लाई है क्योंकि व अपने लिए जेलों की व्यवस्था करना चाहती है ताकि उनके आने वाले दिन अच्छी तरह कटें।