Rajasthan BJP seeks CM Gehlot’s resignation over law and order | राजस्थान की कानून व्यवस्था पर ‘सवाल’, भाजपा ने सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा

जयपुरPublished: Jul 19, 2023 08:34:53 pm
भाजपा ने कहा, राजस्थान में पिछले काफी समय से अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सोशल एकाउंटेबिलिटी लॉ का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल में प्रदेश की जनता को एक प्रतिशत भी एकाउंटेबिलिटी नहीं दिखी। शांति-सौहार्द वाला यह प्रदेश खराब कानून व्यवस्था के कारण अपराध का गढ़ बन गया है।
सीपी जोशी, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव होने को भले ही कुछ महीने शेष हो, लेकिन भाजपा और कांग्रेस में सियासी खींचतान जारी है। कांग्रेस जहां गहलोत सरकार के कामकाज के आधार पर फिर से सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए हुए है, वहीं भाजपा भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा समेत कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है।