स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, विश्व के 5 महान खिलाड़ियों में हुए शामिल, इनके अलावा कोई नहीं कर पाया यह कारनामा
![स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा इतिहास, विश्व के 5 महान खिलाड़ियों में हुए शामिल, इनके अलावा कोई नहीं कर पाया यह कारनामा](https://niralasamaj.com/wp-content/uploads/2023/07/1689785252_स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों-780x470.jpg)
स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले ने प्राप्त किया था.
01
![](https://niralasamajnewsviews.com/wp-content/uploads/2023/07/स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों.jpg)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी ‘द एशेज 2023’ का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट चटकाते ही एक खास उपलब्धी प्राप्त कर ली है. (Stuart Broad/Instagram)
02
![](https://niralasamajnewsviews.com/wp-content/uploads/2023/07/1689785243_743_स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों.jpg)
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस खास उपलब्धि को चार खिलाड़ी पहले भी हासिल कर चुके हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं- (Stuart Broad/Instagram)
03
![](https://niralasamajnewsviews.com/wp-content/uploads/2023/07/1689785245_793_स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों.jpg)
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) हैं. मुरलीधरन ने अपनी टीम के लिए 1992 से 2010 के बीच 133 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 230 पारियों में 800 विकेट चटकाए हैं. (Muttiah Muralitharan/Instagram)
04
![](https://niralasamajnewsviews.com/wp-content/uploads/2023/07/1689785246_280_स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों.jpg)
दुसरे स्थान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) काबिज हैं. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1992 से 2007 के बीच 145 टेस्ट मैच खेलते हुए 273 पारियों में 708 विकेट लिए हैं. (ICC/Twitter)
05
![](https://niralasamajnewsviews.com/wp-content/uploads/2023/07/1689785247_182_स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों.jpg)
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ही दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का नाम आता है. एंडरसन ने इंग्लिश टीम के लिए 2003 से अबतक 182* मैच खेलते हुए 338 पारियों में 688 सफलता प्राप्त की है. (AFP)
06
![](https://niralasamajnewsviews.com/wp-content/uploads/2023/07/1689785248_511_स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों.jpg)
चौथे स्थान पर भारतीय पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) काबिज हैं. कुंबले ने भारतीय टीम के लिए 1990 से 2008 के बीच 132 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनको 236 पारियों में 619 सफलता हाथ लगी. (AFP)
07
![](https://niralasamajnewsviews.com/wp-content/uploads/2023/07/1689785250_642_स्टुअर्ट-ब्रॉड-ने-रचा-इतिहास-विश्व-के-5-महान-खिलाड़ियों.jpg)
पांचवें स्थान पर अब स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है. ब्रॉड ने इंग्लिश टीम के लिए 2007 से खबर लिखे जाने तक 166* टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 306 पारियों में 600 सफलता हाथ लगी है. (AFP)