Rajasthan
Strong earthquake occurred in Jaipur at 4 am, people left their homes and ran on the streets to save their lives | Jaipur Earthquake News: अचानक एक साथ जाग गया पूरा शहर, किसी को लगा धमाका हुआ तो किसी को लगा बादल गरजे, आपको क्या लगा ?
जयपुरPublished: Jul 21, 2023 08:06:38 am
Earthquake in Jaipur : किसी को लगा कि धमाका हुआ है तो किसी ने कहा कि लगा तेज बादल गरजे हैं
सीसीटीवी कैमरा और कार सब कुछ तेजी से कंपन्न करने लगा
Strong Earthquake in Jaipur: शायद पहली बार जयपुर एक साथ जागा….। आठ बजे जगने वाले भी सवेरे सवा चार बजे भागकर सड़कों पर आ गए और उसके बाद शायद ही कोई दुबारा सोया होगा…। लोगों के अपने अपने अनुभव रहे भूकंप को लेकर, किसी को लगा कि धमाका हुआ है तो किसी ने कहा कि लगा तेज बादल गरजे हैं…. लेकिन जब तेजी से पलंग हिलने लगे तो लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। इस घटना के बाद लगभग पूरा शहर सड़कों पर आ गया। एक दूसरे को फोन कर लोग जानकारी लेने लगे । गनीमत ये रही कि पूरे शहर में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।